Sunday, June 29, 2014

माला का प्रयोग

भौतिक सुखों जैसे- द्रव्य प्राप्ति, संतान प्राप्ति, परिवार
शांति आदि के लिए माला अंगूठे पर रखकर
मध्यमा उंगली से फेरने का विधान है जबकि मोक्ष
हेतु अनामिका अंगुली से और बैर-क्लेश आदि के
नाश के लिए तर्जनी उंगली से
माला फेरना उचित है| माला को सदैव दाहिने हाथ के अंगूठे पर
रख हृदय के पास स्पर्श करते हुए फेरना चाहिए| साथ
ही ध्यान रखें कि माला के मणियों को फिराते समय
उनके नख न लगें और सुमेरू का उल्लंघन न हो, अन्यथा लाभ
कम होता है| इसके अतिरिक्त ये भी नियम हैं
कि माला साफ, समान व पूरे १०८ मणियों तथा सुंदर
सुमेरूवाली हो| शुभ कार्यों के लिए सफेद माला व कष्ट
निवारण के लिए लाल माला का प्रयोग प्रायः किया जाता है|

No comments:

Post a Comment