भाग्य को मजबूत कैसे करें
==============================
भारतीय ज्योतिष अपने आप में सम्पूर्ण है और इसे
किसी भी कसौटी पर परखने
की आवश्यकता नहीं है .मूल तत्व वही रहेंगे
किन्तु समझाने की प्रक्रिया थोडा बदलाव
चाहती है.
ग्रहों में सूर्य देव को महत्त्व,पावर ,और विस्तार हासिल है.ये
ग्रहों के राजा हैं और
कभी वक्री नहीं होते.किसी भी ग्रह
के प्रभाववश ऐसा नहीं होता की ये
उगना भूल जाएँ .जहाँ तक मेरे अध्ययन का सवाल है मैं सदा से
ही सूर्य देव से सर्वाधिक प्रभावित
होता हूँ,मेरा मानना है और शाश्त्र
भी ऐसा ही संकेत करते हैं
की यदि कुंडली में हजारों दोष
भी हों तो सूर्य उनका हनन कर देते हैं.जब
जीवन में आप सब प्रकार के उपाय कर के हार चुके
हों व
किसी भी समस्या का कहीं से
भी कुछ भी निदान न निकल
रहा हो तो सब कुछ भूलकर सूर्य देव के उपाय करें.मैं दावे के
साथ कहता हूँ की मात्र नब्बे दिनों में आप
अपनी समस्याओं का हल स्वयं
ही पा लेंगे.कुछ उपाय सूर्य को प्रबल करने के
बता रहा हूँ,इन्हें अपनाएं और फिर
जैसा भी रिजल्ट आये मुझे जरूर सूचित
करें .शनि कामों को ,भाग्य को .काम के परिणाम को जमा देने या कहें
रोक देने के लिए जाने जाते हैं.आप जानते ही हैं
की सूर्य
की गर्मी को सोकने में काला रंग अधिक
सक्षम होता है.शनि महाराज काले हैं,अततः सूर्य के प्रभाव
को बढाने के लिए सबसे पहले शनि के प्रभाव को कम
करना जरूरी है.आलस देने
वाली वस्तुओं तला- भुना,मांस -मदिरा,ढीले
कपड़ों ,बड़े बालों,दाढ़ी का त्याग करें व हाथ में
घड़ी अवश्य पहने.
१. रात को अधिक देर तक घर से बाहर न रहें.रात का भोजन
किसी भी हालत में नौं बजे से पहले
कर लें.
२ . सुबह किसी भी अवस्था में
सूर्योदय से पहले ही उठकर ताम्बे के बर्तन
का पानी पियें.
३. मल त्याग भी सूर्योदय से पहले
ही कर लें.
४. रोज सुबह किसी ऐसे मंदिर में लाल फूल चढ़ाएं
जो घर से कम से कम दो किलोमीटर दूर हो,व ध्यान
रखें की घर से मंदिर के रास्ते में आपने
किसी से भी बात
नहीं करनी है,जरा भी नहीं.
५. किसी भी काम के लिए निकलने से
पहले पिता के चरण स्पर्श करें.
६. रविवार का व्रत रखें,व उस दिन अपने व्यक्तिगत
कपड़ों,फाइलों,दस्तावेजों को व्यवस्थित करें.
७.राजा अर्थात सरकार के क्रियाकलापों से अखबार व
समाचारों द्वारा संपर्क में रहें.
इन उपायों को दिल से करें और विधि के चमत्कारों को महसूस करें.
अपने अनुभव व राय से मुझे भी सूचित करें.आपके
कीमती कमेन्ट ही मुझे
आगे लिखने को प्रोत्साहित करते हैं.
==============================
भारतीय ज्योतिष अपने आप में सम्पूर्ण है और इसे
किसी भी कसौटी पर परखने
की आवश्यकता नहीं है .मूल तत्व वही रहेंगे
किन्तु समझाने की प्रक्रिया थोडा बदलाव
चाहती है.
ग्रहों में सूर्य देव को महत्त्व,पावर ,और विस्तार हासिल है.ये
ग्रहों के राजा हैं और
कभी वक्री नहीं होते.किसी भी ग्रह
के प्रभाववश ऐसा नहीं होता की ये
उगना भूल जाएँ .जहाँ तक मेरे अध्ययन का सवाल है मैं सदा से
ही सूर्य देव से सर्वाधिक प्रभावित
होता हूँ,मेरा मानना है और शाश्त्र
भी ऐसा ही संकेत करते हैं
की यदि कुंडली में हजारों दोष
भी हों तो सूर्य उनका हनन कर देते हैं.जब
जीवन में आप सब प्रकार के उपाय कर के हार चुके
हों व
किसी भी समस्या का कहीं से
भी कुछ भी निदान न निकल
रहा हो तो सब कुछ भूलकर सूर्य देव के उपाय करें.मैं दावे के
साथ कहता हूँ की मात्र नब्बे दिनों में आप
अपनी समस्याओं का हल स्वयं
ही पा लेंगे.कुछ उपाय सूर्य को प्रबल करने के
बता रहा हूँ,इन्हें अपनाएं और फिर
जैसा भी रिजल्ट आये मुझे जरूर सूचित
करें .शनि कामों को ,भाग्य को .काम के परिणाम को जमा देने या कहें
रोक देने के लिए जाने जाते हैं.आप जानते ही हैं
की सूर्य
की गर्मी को सोकने में काला रंग अधिक
सक्षम होता है.शनि महाराज काले हैं,अततः सूर्य के प्रभाव
को बढाने के लिए सबसे पहले शनि के प्रभाव को कम
करना जरूरी है.आलस देने
वाली वस्तुओं तला- भुना,मांस -मदिरा,ढीले
कपड़ों ,बड़े बालों,दाढ़ी का त्याग करें व हाथ में
घड़ी अवश्य पहने.
१. रात को अधिक देर तक घर से बाहर न रहें.रात का भोजन
किसी भी हालत में नौं बजे से पहले
कर लें.
२ . सुबह किसी भी अवस्था में
सूर्योदय से पहले ही उठकर ताम्बे के बर्तन
का पानी पियें.
३. मल त्याग भी सूर्योदय से पहले
ही कर लें.
४. रोज सुबह किसी ऐसे मंदिर में लाल फूल चढ़ाएं
जो घर से कम से कम दो किलोमीटर दूर हो,व ध्यान
रखें की घर से मंदिर के रास्ते में आपने
किसी से भी बात
नहीं करनी है,जरा भी नहीं.
५. किसी भी काम के लिए निकलने से
पहले पिता के चरण स्पर्श करें.
६. रविवार का व्रत रखें,व उस दिन अपने व्यक्तिगत
कपड़ों,फाइलों,दस्तावेजों को व्यवस्थित करें.
७.राजा अर्थात सरकार के क्रियाकलापों से अखबार व
समाचारों द्वारा संपर्क में रहें.
इन उपायों को दिल से करें और विधि के चमत्कारों को महसूस करें.
अपने अनुभव व राय से मुझे भी सूचित करें.आपके
कीमती कमेन्ट ही मुझे
आगे लिखने को प्रोत्साहित करते हैं.
No comments:
Post a Comment