Thursday, June 5, 2014

बुध स्नान

बुध स्नान
आंवले का ज्योतिष में बुध ग्रह
की पीड़ा शान्ति कराने के लिये एक स्नान
कराया जाता है। जिस व्यक्ति का बुध ग्रह पीडि़त
हो उसे शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को स्नान जल में- आंवला,
शहद, गोरोचन, स्वर्ण, हरड़, बहेड़ा, गोमय एंव अक्षत
डालकर निरन्तर 15 बुधवार तक स्नान करना चाहिए जिससे उस
जातक का बुध ग्रह शुभ फल देने लगता है। इन
सभी चीजों को एक कपड़े में बांधकर
पोटली बना लें। उपरोक्त
सामग्री की मात्रा दो-दो चम्मच पर्याप्त
है। पोटली को स्नान करने वाले जल में 10 मिनट के
लिये रखें। एक पोटली 7 दिनों तक प्रयोग कर सकते
है।

No comments:

Post a Comment