Saturday, June 28, 2014

हनुमानजी का ये एक उपाय करेंगे तो स्वास्थ्य लाभ मिलता है

हनुमानजी का उपाय
अमावस्या के दिन हनुमानजी का ये एक उपाय करेंगे
तो स्वास्थ्य लाभ मिलता है। पुराने से समय से
चली आ
रही बीमारी में राहत
मिलती है। उपाय इस प्रकार है-
अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें। इसके बाद
नित्यकर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं।
जो व्यक्ति रोगी है, उसके कपड़े से एक
धागा निकालकर रूई के साथ मिलाकर उससे बत्ती बनाएं।
फिर एक मिट्टी का दीपक लें और उसमें
घी भरें, रुई और धागे से
बनी बत्ती दीपक में लगाएं।
यह दीपक हनुमानजी के मंदिर में
जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। इस उपाय
से
रोगी जल्दी ही ठीक
हो जाएगा। यह उपाय अमावस्या के साथ ही हर
मंगलवार और शनिवार को भी नियमित रूप से
किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment