Monday, June 9, 2014

ऋणमुक्ति

||ॐ हरी ॐ||
ऋणमुक्ति एवं धन शुद्धी बरकती प्रयोग
एक नवींन लाल मटका कोरा लेवे उसके
मुह पर एक कोरा लाल कपड़ा बांध देवे फिर उस बंधे हुए लाल कपडे
में ऊपर से एक चीरा इस प्रकार लगावे जेसे
किसी गुल्लक में होता हे , अब उस गुल्लुक नुमा मटके
में नित्य प्रति एक निश्चित रकम याने रुपये डाले , ऐसा २१ दिन तक करें
परन्तु ध्यान रहे मटका किसी भी सूरत में
जमीन को स्पर्श ना होवे इसी लिए उसे
किसी ऊँचे स्थान पर टांगना ही उचित
होगा २१ दिन पश्चात उस मटके में एकत्रित
हुई .पूंजी से बाजार से, सीके चने एवं
राजगीरा बराबर मात्रा में लेकर पक्षियों को,कुत्तो को व
चीटियों को खिलाये ऐसा प्रयोग कम से कम ५ बार या ७ बार
कर सकते हे. यदि मटका जमीन पर स्पर्श
ना किया हो तो वह पुनः वापर सकते हे पर उपरी लाल
कपड़ा अलग लेना होगा.|यह प्रयोग
किसी भी गुरुवार , शुक्रवार या शनिवार को शुरू
कर सकते हे 

No comments:

Post a Comment