Saturday, June 21, 2014

मुहूर्त होते हैं एक दिन में

मुहूर्त होते हैं एक दिन में: ज्योतिष शास्त्र में दिन और रात के
कुल 30 मुहूर्त बताए गए हैं। 15 मुहूर्त दिन में और 15
ही रात में होते हैं। ज्योतिषीय गणित
दिनमान के अनुसार दिन को बराबर 15 भागों में बांटने पर 1 मुहूर्त
का समय निकलता है। एक मुहूर्त 48 मिनट 24 सेकंड
का होता है। परन्तु ज्योतिष विद्वानों ने अभिजीत
मुहूर्त का समय 39 मिनट माना है। कुछ विद्वानों ने इस
अभिजीत मुहूर्त को विजय मुहूर्त
भी कहा है। यह दिन का आठवां मुहूर्त
होता है।
कब बनता है अभिजित मुहूर्त: नारद पुराण के अनुसार सूर्य
जब ठीक सिर पर हो मतबल दिन के समय 11:36
बजे से 12:15 बजे तक के समय को अभिजीत
मुहूर्त या विजय मुहूर्त कहा जाता है। कुछ जानकारों ने
सूर्योदय के बाद चतुर्थ लग्र को अभिजीत मुहूर्त
या अभिजीत लग्र माना है। इस मुहूर्त में किए गए
कार्य हमेशा सफल होते है। चाहे कितने भी दोष
क्यों न हो, यह सारे दोषों को खत्म कर देता है।

No comments:

Post a Comment