खुद का घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं तो गुड़ और दूध
के ये उपाय करें
=========================================
खुद का घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं तो गुड़ और दूध
के ये उपाय करें
आज बढ़ती महंगाई के कारण अधिकांश लोगों के लिए खुद
का घर बनाना एक सपना सा रह गया है। यदि कई प्रयासों के बाद
भी आप अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं
और आपको किराए के घर में रहना पड़ रहा है तो शास्त्रों में कुछ
चमत्कारी उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से आपके घर
का सपना पूरा हो सकता है।
ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में मंगल या शनि से संबंधित
कोई ग्रह दोष हो तो यह घर का सपना पूरा करने में कई
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे दोषों को दूर करने के लिए पुराने
समय से कुछ टोटके और उपाय प्रचलित हैं।
इन्हीं उपायों में से कुछ खास उपाय यहां दिए जा रहे
हैं...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह दोषों की वजह से
भी खुद का घर बनाने में
कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है।
यदि किसी कारणवश आप अपना मकान
नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान
नहीं खरीद पा रहे है, तो नीम
की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर
किसी गरीब बच्चे को दान कर दें
या किसी मंदिर में रख आएं।
ऐसा करने पर शीघ्र ही आपके घर
का सपना पूरा होने के बनेंगे। ध्यान रखें इसके साथ
ही आप अपने प्रयास
भी पूरी ईमानदारी से करें।
एक अन्य उपाय के अनुसार यदि घर में
चिडिय़ा या गिलहरी अपना घोंसला बना लें तो समझना चाहिए
कि उस घर में सुख और शांति के साथ ही धन
की कोई
कमी नहीं होगी। घर में
चिडिय़ा का घोंसला बनना शुभ शकुन माना जाता है।
जिन घरों में चिडिय़ा का घोंसला होता है
वहां सभी देवी-देवताओं
की कृपा बनी रहती है। घर के
वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय
नहीं हो पाती है। ऐसे घर में रहने वाले
लोगों के सपने पूरे होने के योग बनते हैं।
यदि आप एक साथ कई परेशानियों से घिरे हुए हैं और लगातार
ईमानदारी से मेहनत करने के बाद
भी सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं
तो यहां एक टोटका बताया जा रहा है, उसे किसी शुभ
मुहूर्त में करें। टोटके के अनुसार अपने घर के पास स्थित कुंए में
या अन्य किसी जल स्रोत में कच्चा दूध डालकर घर लौट
आएं। इस दौरान पीछे पलटकर
नहीं देखना चाहिए। यह एक टोटका है और इसे करने
शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़
जाती हें।
जिन लोगों को मकान खरीदने या बनाने में अनावश्यक रूप
देरी हो रही हो या लोन मिलने में कठिनाई
हो रही हो या कोई अन्य बाधा आ
रही हो तो एक उपाय करें। यह उपाय रविवार से प्रारंभ
किया जाना चाहिए। उपाय के अनुसार आपको प्रतिदिन सुबह-सुबह
गाय को गुड़ खिलाना है। सभी जानते हैं
गौमाता की सेवा से हमारी इच्छाएं
पूरी हो जाती हैं। इस उपाय से आपके घर
से जुड़ी तमाम समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
के ये उपाय करें
==============================
खुद का घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं तो गुड़ और दूध
के ये उपाय करें
आज बढ़ती महंगाई के कारण अधिकांश लोगों के लिए खुद
का घर बनाना एक सपना सा रह गया है। यदि कई प्रयासों के बाद
भी आप अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं
और आपको किराए के घर में रहना पड़ रहा है तो शास्त्रों में कुछ
चमत्कारी उपाय बताए गए हैं। इन उपायों से आपके घर
का सपना पूरा हो सकता है।
ज्योतिष के अनुसार यदि कुंडली में मंगल या शनि से संबंधित
कोई ग्रह दोष हो तो यह घर का सपना पूरा करने में कई
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे दोषों को दूर करने के लिए पुराने
समय से कुछ टोटके और उपाय प्रचलित हैं।
इन्हीं उपायों में से कुछ खास उपाय यहां दिए जा रहे
हैं...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह दोषों की वजह से
भी खुद का घर बनाने में
कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है।
यदि किसी कारणवश आप अपना मकान
नहीं बनवा पा रहे हैं या नया मकान
नहीं खरीद पा रहे है, तो नीम
की लकड़ी का एक छोटा सा घर बनवाकर
किसी गरीब बच्चे को दान कर दें
या किसी मंदिर में रख आएं।
ऐसा करने पर शीघ्र ही आपके घर
का सपना पूरा होने के बनेंगे। ध्यान रखें इसके साथ
ही आप अपने प्रयास
भी पूरी ईमानदारी से करें।
एक अन्य उपाय के अनुसार यदि घर में
चिडिय़ा या गिलहरी अपना घोंसला बना लें तो समझना चाहिए
कि उस घर में सुख और शांति के साथ ही धन
की कोई
कमी नहीं होगी। घर में
चिडिय़ा का घोंसला बनना शुभ शकुन माना जाता है।
जिन घरों में चिडिय़ा का घोंसला होता है
वहां सभी देवी-देवताओं
की कृपा बनी रहती है। घर के
वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा सक्रीय
नहीं हो पाती है। ऐसे घर में रहने वाले
लोगों के सपने पूरे होने के योग बनते हैं।
यदि आप एक साथ कई परेशानियों से घिरे हुए हैं और लगातार
ईमानदारी से मेहनत करने के बाद
भी सफलता प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं
तो यहां एक टोटका बताया जा रहा है, उसे किसी शुभ
मुहूर्त में करें। टोटके के अनुसार अपने घर के पास स्थित कुंए में
या अन्य किसी जल स्रोत में कच्चा दूध डालकर घर लौट
आएं। इस दौरान पीछे पलटकर
नहीं देखना चाहिए। यह एक टोटका है और इसे करने
शुभ फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़
जाती हें।
जिन लोगों को मकान खरीदने या बनाने में अनावश्यक रूप
देरी हो रही हो या लोन मिलने में कठिनाई
हो रही हो या कोई अन्य बाधा आ
रही हो तो एक उपाय करें। यह उपाय रविवार से प्रारंभ
किया जाना चाहिए। उपाय के अनुसार आपको प्रतिदिन सुबह-सुबह
गाय को गुड़ खिलाना है। सभी जानते हैं
गौमाता की सेवा से हमारी इच्छाएं
पूरी हो जाती हैं। इस उपाय से आपके घर
से जुड़ी तमाम समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
No comments:
Post a Comment