1) बुरी नज़र ज्यादातर समय
ईर्ष्या की वजह से लगती है इसलिए
किसी के भी सामने
अपनी किसी भी चीज़
की बढ़ाई मत करिये । कई
लोगों की आदत होती है अपने पैसे
और समृद्धि की बढ़ा चढ़ा कर दूसरों के सामने बातें
करना । हमारे बड़े बूढ़ों ने कहा है
की कभी भी अपने
पैसों का और अपनी आर्थिक स्थिति का भेद
किसी को न दें । इसी तरह अगर
आपके बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं या फिर बहुत सुन्दर
है तो दूसरों के सामने उनकी बढ़ा चढ़ाकर बातें न करें
।
2) जो महिलायें स्तनपान करवाती है उन्हें
कभी भी स्तनपान दूसरों के सामने
नहीं करवाना चाहिए । अगर
करवाना ही पड़े तो बच्चे को किसी कपडे
से ढक कर स्तनपान करवाएं ।
3) बच्चे को दूध पीते ही तुरंत बाहर
न जाने दें । कुछ देर इंतज़ार करें
4) कई लोग अपनी सुंदरता पर बहुत मोहित होते
हैं इसलिए बार बार अपने आप को शीशे में निहारते
रहते हैं । ऐसा करने से बचना चाहिए ।
बुरी नज़र के कुछ उपाय : बुरी नज़र
उतारने के कई उपाय लेकिन सभी उपाय एक पोस्ट में
लिखना संभव नहीं है इसलिए मैं कुछ उपाय
नीचे देने जा रही हूँ ।
1) एक फिटकरी का टुकड़ा लें पीड़ित
व्यक्ति के ऊपर से सात बार उल्टा वार कर एक गरम तवे पर डाल
दें । जब ये पिघल कर फिर सख्त हो जाए तब इसे तवे से उतार
लें। अब इसे एक चौराहे पर जाकर दक्षिण
दिशा की और फैंक कर सीधा घर आ जाएँ
फैंक कर वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें ।
और इसे गुप्त रखें.
2.) गुग्गुल, लोबान और कपूर इकठे करके जलाइए और
इसका धुआं घर या ऑफिस में फैला दीजिये ।
3.)लाल मिर्च, राई और नमक इकठा लेकर पीड़ित
व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर जला दें । अगर कोई बदबू न
आये तो समझ लीजिये की नज़र
लगी हुई थी ।
आखिर में मैं
यही कहूँगa
की अगर
आप धार्मिक है,ईश्वर में अटूट आस्था है
तो फिर बुरी नज़र या ऊपरी हवाओं
का आपके ऊपर कोई असर नहीं होगा ।
जैसा ही आपका विशवास ईश्वर से कम
होना शुरू होगा वैसे ही नकारात्मक
शक्तियां आपके ऊपर अपना असर डालना शुरू कर
देंगी
ईर्ष्या की वजह से लगती है इसलिए
किसी के भी सामने
अपनी किसी भी चीज़
की बढ़ाई मत करिये । कई
लोगों की आदत होती है अपने पैसे
और समृद्धि की बढ़ा चढ़ा कर दूसरों के सामने बातें
करना । हमारे बड़े बूढ़ों ने कहा है
की कभी भी अपने
पैसों का और अपनी आर्थिक स्थिति का भेद
किसी को न दें । इसी तरह अगर
आपके बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं या फिर बहुत सुन्दर
है तो दूसरों के सामने उनकी बढ़ा चढ़ाकर बातें न करें
।
2) जो महिलायें स्तनपान करवाती है उन्हें
कभी भी स्तनपान दूसरों के सामने
नहीं करवाना चाहिए । अगर
करवाना ही पड़े तो बच्चे को किसी कपडे
से ढक कर स्तनपान करवाएं ।
3) बच्चे को दूध पीते ही तुरंत बाहर
न जाने दें । कुछ देर इंतज़ार करें
4) कई लोग अपनी सुंदरता पर बहुत मोहित होते
हैं इसलिए बार बार अपने आप को शीशे में निहारते
रहते हैं । ऐसा करने से बचना चाहिए ।
बुरी नज़र के कुछ उपाय : बुरी नज़र
उतारने के कई उपाय लेकिन सभी उपाय एक पोस्ट में
लिखना संभव नहीं है इसलिए मैं कुछ उपाय
नीचे देने जा रही हूँ ।
1) एक फिटकरी का टुकड़ा लें पीड़ित
व्यक्ति के ऊपर से सात बार उल्टा वार कर एक गरम तवे पर डाल
दें । जब ये पिघल कर फिर सख्त हो जाए तब इसे तवे से उतार
लें। अब इसे एक चौराहे पर जाकर दक्षिण
दिशा की और फैंक कर सीधा घर आ जाएँ
फैंक कर वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें ।
और इसे गुप्त रखें.
2.) गुग्गुल, लोबान और कपूर इकठे करके जलाइए और
इसका धुआं घर या ऑफिस में फैला दीजिये ।
3.)लाल मिर्च, राई और नमक इकठा लेकर पीड़ित
व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर जला दें । अगर कोई बदबू न
आये तो समझ लीजिये की नज़र
लगी हुई थी ।
आखिर में मैं
यही कहूँगa
की अगर
आप धार्मिक है,ईश्वर में अटूट आस्था है
तो फिर बुरी नज़र या ऊपरी हवाओं
का आपके ऊपर कोई असर नहीं होगा ।
जैसा ही आपका विशवास ईश्वर से कम
होना शुरू होगा वैसे ही नकारात्मक
शक्तियां आपके ऊपर अपना असर डालना शुरू कर
देंगी
No comments:
Post a Comment