Thursday, May 15, 2014

नज़र

1) बुरी नज़र ज्यादातर समय
ईर्ष्या की वजह से लगती है इसलिए
किसी के भी सामने
अपनी किसी भी चीज़
की बढ़ाई मत करिये । कई
लोगों की आदत होती है अपने पैसे
और समृद्धि की बढ़ा चढ़ा कर दूसरों के सामने बातें
करना । हमारे बड़े बूढ़ों ने कहा है
की कभी भी अपने
पैसों का और अपनी आर्थिक स्थिति का भेद
किसी को न दें । इसी तरह अगर
आपके बच्चे पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं या फिर बहुत सुन्दर
है तो दूसरों के सामने उनकी बढ़ा चढ़ाकर बातें न करें

2) जो महिलायें स्तनपान करवाती है उन्हें
कभी भी स्तनपान दूसरों के सामने
नहीं करवाना चाहिए । अगर
करवाना ही पड़े तो बच्चे को किसी कपडे
से ढक कर स्तनपान करवाएं ।
3) बच्चे को दूध पीते ही तुरंत बाहर
न जाने दें । कुछ देर इंतज़ार करें
4) कई लोग अपनी सुंदरता पर बहुत मोहित होते
हैं इसलिए बार बार अपने आप को शीशे में निहारते
रहते हैं । ऐसा करने से बचना चाहिए ।
बुरी नज़र के कुछ उपाय : बुरी नज़र
उतारने के कई उपाय लेकिन सभी उपाय एक पोस्ट में
लिखना संभव नहीं है इसलिए मैं कुछ उपाय
नीचे देने जा रही हूँ ।
1) एक फिटकरी का टुकड़ा लें पीड़ित
व्यक्ति के ऊपर से सात बार उल्टा वार कर एक गरम तवे पर डाल
दें । जब ये पिघल कर फिर सख्त हो जाए तब इसे तवे से उतार
लें। अब इसे एक चौराहे पर जाकर दक्षिण
दिशा की और फैंक कर सीधा घर आ जाएँ
फैंक कर वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें ।
और इसे गुप्त रखें.
2.) गुग्गुल, लोबान और कपूर इकठे करके जलाइए और
इसका धुआं घर या ऑफिस में फैला दीजिये ।
3.)लाल मिर्च, राई और नमक इकठा लेकर पीड़ित
व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर जला दें । अगर कोई बदबू न
आये तो समझ लीजिये की नज़र
लगी हुई थी ।
आखिर में मैं
यही कहूँगa

 की अगर
आप धार्मिक है,ईश्वर में अटूट आस्था है
तो फिर बुरी नज़र या ऊपरी हवाओं
का आपके ऊपर कोई असर नहीं होगा ।
जैसा ही आपका विशवास ईश्वर से कम
होना शुरू होगा वैसे ही नकारात्मक
शक्तियां आपके ऊपर अपना असर डालना शुरू कर
देंगी

No comments:

Post a Comment