Thursday, May 29, 2014

हमारे घर में सदा कलह होता रहता है

कुछ लोगो की सदा शिकायत रहती है
की हमारे घर में सदा कलह होता रहता है .धन
टिकता नहीं है.जबसे हम यहाँ आये है हमारे
घर में कोई न कोई बीमार
रहता ही है.या अन्य कोई
विपदा आती ही रहती है
जिसके कारण मानसिक
अशांति बनी रहती है.मित्रो उसके कई
कारण हो सकते है.घर में नकारत्मक उर्जा के होने से
भी ये सब होता ही है.अतः करे ये लघु
प्रयोग।
सामग्री : हल्दी की ७
साबूत गाठ,पूजा की ५ सुपारी,ताम्बे
का लोटा ढक्कन सहित,चांदी का चोकोर
चोड़ा टुकड़ा,चांदी का सर्प
सर्पिनी का जोड़ा।
प्रयोग किसी भी सोमवार को प्रातः काल में
करे,लोटे में थोडा सा गंगा जल भरे,गंगाजल न हो तो शुद्ध जल भर
दे.बाकि उपरोक्त सभी सामग्री लोटे में
डाल दे.तथा लोटे को ताम्बे के ढक्कन से ढ़क दे.और इस लोटे
को बिना खोले मकान के मुख्य द्वार
की दाहिनी और ज़मीन में
गाड दे.स्मरण रहे घर से बाहर जाते वक़्त आपको आपके
दाहिनी हाथ की और इसे
गाड़ना है.यदि आप बाहर खड़े होंगे तो ये
हिस्सा आपकी बायीं और आएगा।

No comments:

Post a Comment