ज्योतिष के अनुसार संतान उत्पत्ति में रुकावट पैदा करने वाले योग :
============================== =========
हर विवाहित स्त्री चाहती हैं
कि उसका भी कोई अपना हो जो उसे मां कहकर पुकारे।
सामान्यत: अधिकांश महिलाएं
भाग्यशाली होती हैं जिन्हें यह सुख
प्राप्त हो जाता है। फिर भी काफी महिलाएं
ऐसी हैं जो मां बनने के सुख से वंचित हैं।
यदि पति-पत्नी दोनों ही स्वास्थ्य
की दृष्टि से उत्तम हैं फिर भी उनके
यहां संतान उत्पन्न नहीं हो रही है।
ऐसे में संभव है कि ज्योतिष संबंधी कोई अशुभ फल देने
वाला ग्रह उन्हें इस सुख से वंचित रखे हुए है।
यदि पति स्वास्थ्य और ज्योतिष के दोषों से दूर है
तो स्त्री की कुंडली में संतान
संबंधी कोई रुकावट हो सकती है।
जब पंचम भाव में का स्वामी सप्तम में तथा सप्तमेश
सभी क्रूर ग्रह से युक्त हो तो वह
स्त्री मां नहीं बन पाती।
– पंचम भाव यदि बुध से पीडि़त
हो या स्त्री का सप्तम भाव में शत्रु
राशि या नीच का बुध हो तो स्त्री संतान
उत्पन्न नहीं कर पाती।
- पंचम भाव में राहु हो और उस पर
शनि की दृष्टि हो तो, सप्तम भाव पर मंगल और केतु
की नजर हो, तथा शुक्र अष्टमेश हो तो संतान पैदा करने
में समस्या उत्पन्न होती हैं।
- सप्तम भाव में सूर्य नीच
का हो अथवा शनि नीच
का हो तो संतानोत्पत्ती में समस्या आती
==============================
हर विवाहित स्त्री चाहती हैं
कि उसका भी कोई अपना हो जो उसे मां कहकर पुकारे।
सामान्यत: अधिकांश महिलाएं
भाग्यशाली होती हैं जिन्हें यह सुख
प्राप्त हो जाता है। फिर भी काफी महिलाएं
ऐसी हैं जो मां बनने के सुख से वंचित हैं।
यदि पति-पत्नी दोनों ही स्वास्थ्य
की दृष्टि से उत्तम हैं फिर भी उनके
यहां संतान उत्पन्न नहीं हो रही है।
ऐसे में संभव है कि ज्योतिष संबंधी कोई अशुभ फल देने
वाला ग्रह उन्हें इस सुख से वंचित रखे हुए है।
यदि पति स्वास्थ्य और ज्योतिष के दोषों से दूर है
तो स्त्री की कुंडली में संतान
संबंधी कोई रुकावट हो सकती है।
जब पंचम भाव में का स्वामी सप्तम में तथा सप्तमेश
सभी क्रूर ग्रह से युक्त हो तो वह
स्त्री मां नहीं बन पाती।
– पंचम भाव यदि बुध से पीडि़त
हो या स्त्री का सप्तम भाव में शत्रु
राशि या नीच का बुध हो तो स्त्री संतान
उत्पन्न नहीं कर पाती।
- पंचम भाव में राहु हो और उस पर
शनि की दृष्टि हो तो, सप्तम भाव पर मंगल और केतु
की नजर हो, तथा शुक्र अष्टमेश हो तो संतान पैदा करने
में समस्या उत्पन्न होती हैं।
- सप्तम भाव में सूर्य नीच
का हो अथवा शनि नीच
का हो तो संतानोत्पत्ती में समस्या आती
No comments:
Post a Comment