Tuesday, May 13, 2014

यदि आप के घर मे कोई शराब पीता है

यदि आप के घर मे कोई शराब पीता है और आप उससे दुखी है तो यह उपाए श्रद्धा पूर्वक करे l भगवान ने चाहा तो जल्दी ही शराब की आदत छुट जायेगी ।
शनिवार के दिन शाम के समय शराब की एक बोतल या अद्धा लें l उसमें 800 ग्राम सरसों के तेल मिलाकर किसी बड़ी बोतल मे भर ले l उसे शराब पीने वाले व्यक्ति के उपर से 21 बार उतारे l उसके बाद बिना किसी से बोले चुपचाप किसी बहते हुए साफ़ पानी , नदी, या नहर के किनारे बोतल को उलटी करके गाड़ दे l कुछ ही दिनों मे शराब छुट जायेगी l कार्य पूरा होने पर हनुमान जी के मंदिर में प्रशाद अवश्य चढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment