यदि आप के घर मे कोई शराब पीता है और आप उससे दुखी है तो यह उपाए श्रद्धा पूर्वक करे l भगवान ने चाहा तो जल्दी ही शराब की आदत छुट जायेगी ।
शनिवार के दिन शाम के समय शराब की एक बोतल या अद्धा लें l उसमें 800 ग्राम सरसों के तेल मिलाकर किसी बड़ी बोतल मे भर ले l उसे शराब पीने वाले व्यक्ति के उपर से 21 बार उतारे l उसके बाद बिना किसी से बोले चुपचाप किसी बहते हुए साफ़ पानी , नदी, या नहर के किनारे बोतल को उलटी करके गाड़ दे l कुछ ही दिनों मे शराब छुट जायेगी l कार्य पूरा होने पर हनुमान जी के मंदिर में प्रशाद अवश्य चढ़ाएं।
No comments:
Post a Comment