Tuesday, May 20, 2014

आटे के ये उपाय करेंगे तो होने लगेगा चमत्कारी असर

आटे के ये उपाय करेंगे तो होने लगेगा चमत्कारी असर
==========================================
यदि आप धन संबंधी या घर-परिवार
संबंधी किसी परेशानी का सामना कर
रहे हैं तो शास्त्रों के अनुसार बताए गए आटे के
चमत्कारी उपाय अवश्य करें। इन उपायों से
आपकी सभी समस्याएं खत्म
हो जाएंगी।
ये उपाय बहुत ही सरल हैं। यदि आप
जल्दी शुभ फल पाना चाहते हैं
तो किसी भी शुभ मुहूर्त में ये उपाय किए
जा सकते हैं।
पहला उपाय- शिवपुराण के अनुसार
शिवजी की इच्छा मात्र से
ही इस सृष्टि का निर्माण
ब्रह्माजी द्वारा किया गया है। जबकि भगवान विष्णु इस
सृष्टि के पालनहार हैं। इसी वजह से
शिवजी की पूजा से
सभी देवी-देवताओं
की कृपा प्राप्त हो जाती है। जो लोग नियमित
रूप से शिव पूजन करते हैं, उनकी कुंडली के
सभी ग्रह दोष भी समाप्त हो जाते हैं।
बिगड़ते हुए काम फिर से बन जाते हैं और दुख समाप्त हो जाते हैं।
पहला उपाय शिवजी से ही संबंधित है।
प्रात: काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त हो जाएं।
इसके बाद पूरी तरह पवित्र होकर सूर्य को जल अर्पित
करें।
सूर्य को जल चढ़ाने के बाद घर के मंदिर में या किसी अन्य
शिव मंदिर जाएं। अपने साथ गेहूं का आटे और
पानी भी ले जाएं। मंदिर में पहुंचकर आटे में
पानी मिलाकर 11 छोटे-छोटे शिवलिंग बनाएं।
आटे के सभी 11 शिवलिंग की विधिवत
पूजा करें। यदि आप शिव पूजा की विधि ठीक से
नहीं जानते हैं तो सामान्य पूजा भी कर
सकते हैं। पुष्प-हार, प्रसाद, दीपक,
अगरबत्ती, जल, अन्य पूजन सामग्री से
पूजा करें।
जब शिवलिंग की पूजा हो जाएं, तब इन्हें
नदी में या तालाब या कुएं में विसर्जित कर दें। तालाब
या नदी में ऐसी जगह इन 11 शिवलिंग
को विसर्जित करें, जहां मछलियां हों। इस उपाय से भक्त के लिए धन
प्राप्ति के काफी योग बनेंगे।
इन योगों को पहचानकर सही उपयोग करने वाला भक्त
धनवान हो जाएगा, पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त
हो जाएंगी। साथ ही भक्त को अक्षय पुण्य
की प्राप्ति होगी।
दूसरा उपाय- यदि आप चाहें तो प्रतिदिन ये उपाय अपने घर पर
ही कर सकते हैं। उपाय के अनुसार आप हर सुबह
गेहूं के आटे में
थोड़ी सी हल्दी मिलाएं और इस
सूखे आटे को किसी गाय को खाने को दें। यदि आप अपने
घर के आंगन में ही गाय को ये आटा खिलाएंगे
तो ज्यादा बेहतर रहेगा। अन्यथा घर के बाहर
भी खिला सकते हैं। ऐसा नियमित रूप से करें।
गाय की पूजा और सेवा से
सभी देवी-देवताओं
की प्रसन्नता प्राप्त होती है। जो लोग यह
उपाय करते हैं, उनके घर में हमेशा सकारात्मक
ऊर्जा बनी रहती है और कार्यों में
सफलता मिलती है।
तीसरा उपाय- यदि आप प्रतिदिन चींटियों के लिए
सूखा आटा डालेंगे तो इसका शुभ फल बहुत जल्द प्राप्त होता है।
इसके लिए घर के आसपास
जहां भी चींटियां हो रही हों,
वहां सूखा आटा चींटियों के डालें।
ये उपाय भी करें...
=============================
हर रोज किसी भी शिव मंदिर में शिवलिंग
का पूजन करें। तत्पश्चात ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें।
शिवजी का पूजन गन्ने के रस, कच्चा दूध,
दही, घी शहद, शकर एवं जल से करें।
शिवलिंग पर इत्र लगाएं एवं आरती करें।
केतकी, बेला के पुष्प एवं हल्दी शिवलिंग पर
नहीं चढाएं। अक्षत यानी चावल अवश्य
चढाएं।
यदि आपको शनि, राहु या केतु के कारण परेशानियों का सामना करना पड़
रहा है तो आप गेहूं के आटे
की रोटी का यह उपाय करें...
रोज रात को खाना बनाते समय जो रोटी अंत में
बनती है उस पर तेल लगाकर वह
रोटी किसी काले कुत्ते को दे दें।
यदि काला कुत्ता न दिखाई दे तो किसी और कुत्ते
को भी रोटी दी जा सकती है।
यह उपाय प्रतिदिन किया जा सकता है, यदि आप चाहे तो सप्ताह में
केवल एक दिन शनिवार को भी यह उपाय कर सकते हैं।
इस उपाय से कुंडली के अन्य ग्रह दोष
भी शांत हो जाते हैं। रुके हुए कार्यों में
सपलता मिलती है और धन लाभ होता है।
महालक्ष्मी और कुबेर देव की विशेष
कृपा के लिए यह उपाय करें...
==========================================
हर रोज यह उपाय करना है। सुबह-सुबह जब
भी रोटियां बनाई जाएं, उस समय
पहली रोटी के चार बराबर भाग कर लें। इनमें
से एक भाग गाय को दें, दूसरा भाग काले कुत्ते को देना है,
तीसरा भाग कौओं के लिए निकालना है और चौथा भाग घर के
पास किसी चौराहे पर रखकर आना है। ऐसा प्रतिदिन करें।
विशेष मुहूर्त या पर्व-त्योहार पर तो यह उपाय अनिवार्य रूप से
करें।

No comments:

Post a Comment