ग्रहों को अलग ख़ानों में पहुचाने का तरीका।
ग्रह का शुभ फल पाने के गरहों को नीचे लिखे
तरीके से शुभ फल पा सकते हैं बशर्ते उन
गरहों के अपने पक्के ख़ानों में उनक दुश्मन ग्रह ना बैठे हों॥
१. लगन में पहुचाने के लिए ग्रह
की चीजें गले धारण करना मुबारक
होगा।
२.दुसरे ख़ाना के लियेे ग्रह की मुतल्लक
चीजें मंदिर/गुरूद्वारे/मसज़िद में रखना मुबारक़ होगा।
३.ख़ाना तीन के लिये ग्रह के मुतल्लक धातु
का कड़ा/नग कलाई में पहनना मुबारक़ होगा।
४.ख़ाना चार के लिये ग्रह की चीजें
नदी में बहाना मुबारक़ होगा।
५.ख़ाना पाँच के लिये मदरसा/स्कूली बच्चों को ग्रह
मुतल्लक चीजें बाट देवें (वक़त
तकरीबन दुपैहर का होवे)।
६.ख़ाना छठे के लिये ग्रह मुतल्लक चीजें खूह/
कुआँ या तलाब के में दफ़न मुबारक़ होगा।
७.ख़ाना सात के लिये ग्रह मुतल्लक चीजें जंगल में
दरख़्त की जड़ में दफ़न करना मुबारक़ होगा।
८.आठवें खाना के लिये अमावस की रात
किसी शमसाण में चिता के आसपास रख देवें।
९.ख़ाना नौ के लिये ग्रह मुतल्लक चीजें गले या मंदिर
में रख देवें।
१०.ख़ाना दस के लिये ग्रह मुतल्लक चीजें को चूरण
बना कर पिता/दादा के ख़ाने मिलाकर देवें
या किसी सरकारी इमारत के
नज़दीक दफन कर दें(जहाँ पर इमारत
का साया पड़ता रहे।
११.ख़ाना ग्यारह के लिये नौकरों/गुलामों (जमांदार या घर
का नौकर)को खुश रखें।
१२.ख़ाना बारह के लिये ग्रह मुतल्लक चीजें घर
की छत पर कायम रखना मुबारक़ होगा॥
No comments:
Post a Comment