Wednesday, May 21, 2014

अपार धन प्राप्ति और धन संचय के लिए

अपार धन प्राप्ति और धन संचय के लिए...
==============================
=============
लोग पैसा तो बहुत कमा लेते हैं लेकिन उसे जोड़
नहीं पाते। घर में पैसा आता तो है साथ
ही कोई न कोई खर्च भी लाता है।
ज्योतिष के अनुसार कुछ ग्रह दशाएं
ऐसी होती है जिससे न चहाते हुए
भी हम अपने खर्चों पर रोक
नहीं लगा पाते है।
मान्यता है कि कुत्ता शनिदेव का वाहन है और जो लोग कुत्ते
को खाना खिलाते हैं उनसे शनि अति प्रसन्न होते हैं।
शनि महाराज की प्रसन्नता के बाद
व्यक्ति को परेशानियों के कष्ट से मुक्ति मिल जाती है।
अगर आप भी इसी समस्या से जूझ
रहे है तो धन लाभ पाने के लिए शनिवार को एक
रोटी बनाने के उपरांत उसे तेल से चुपड़ लें और कुत्ते
को खिलाएं। अगर संभव हो तो काले कुत्ते
को ही खिलांए।
शनि की साढ़ेसाती, ढय्या या कोई शनि दोष
हो तब
भी खर्चों की अधिकता रहती है।
ऐसा करने से शनि के साथ ही राहु-केतु से संबंधित
दोषों का भी निवारण हो जाता है। राहु-केतु के योग
कालसर्प योग से पीडित व्यक्तियों को यह उपाय लाभ
पहुंचाता है।

No comments:

Post a Comment