Friday, May 30, 2014

भगवान शंकर चढ़ाएं मसूर की दाल, मिलेगी कर्ज से मुक्ति

भगवान शंकर चढ़ाएं मसूर की दाल,
मिलेगी कर्ज से मुक्ति
==============================
==========
वर्तमान समय में कर्ज यानी लोन
लेना बुरा नहीं माना जाता। व्यक्ति अपने
जीवन की दैनिक जरुरतों के लिए
भी कई बार कर्ज ले लेता है लेकिन
परेशानी तब शुरु होती है जब कर्ज
चुकाने का समय आता है। कई बार कर्ज के रूप में लिए गए
रुपयों से कई गुना धन चुकाने के बाद भी कर्ज
पूरा नहीं हो पाता। अगर आपके साथ
भी यही परेशानी है
तो यह उपाय करें-
उपाय
भगवान शंकर सभी की मनोकामना पूर्ण
करते हैं। कर्ज से मुक्ति के लिए प्रति मंगलवार
को किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर
की दाल(यथाशक्ति) चढ़ाएं साथ ही यह
मंत्र भी बोलें- ऊँ ऋणमुक्तेश्वराय नम:। कम से
कम 5 माला जप अवश्य करें। मंत्र जप के लिए रुद्राक्ष
की माला का उपयोग करें। कुछ ही दिनों में
कर्ज
संबंधी आपकी समस्या का निराकरण
हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment