Friday, May 23, 2014

शनि को खुश करने के लिए एक उपाय

शनि को खुश करने के लिए कई उपाय है जिनमें एक उपाय है
वृक्ष पूजा।
पीपल और शमी दो ऐसे वृक्ष हैं जिन
पर शनि का प्रभाव होता है। कहते हैं
कि इनकी पूजा से शनि प्रसन्न हो जाते हैं।
पीपल का वृक्ष बहुत बड़ा होता है इसलिए इसे
घर में नहीं लगाया जा सकता है।
बोनसाई वृक्ष उन्नति का मार्ग अवरोध करता है इसलिए बोनसाई
पीपल
भी नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में
शमी का पौधा ही घर में लगाकर
शनि को प्रसन्न किया जा सकता है।
वास्तु विज्ञान के अनुसार नियमित शमी वृक्ष
की पूजा की जाए और इसके
नीचे सरसो तेल का दीपक जलाएं
तो शनि दोष से कुप्रभाव से बचाव होता है। नवरात्र में
विजयादशमी के दिन
शमी की पूजा करने से घर में धन दौलत
का आगमन होता है।
शमी का पौधा नकारात्मक प्रभाव को दूर करता है।
टोने-टोटके के कारण प्रगति में आने वाले अवरोध
को भी शमी शमन करता है।

No comments:

Post a Comment