Thursday, May 22, 2014

पति की ये गलत आदतें नहीं छुट रही हैं चमत्कारी उपाय करें

पति-पत्नी के सुखी जीवन
के लिए जरूरी है कि दोनों ही अपने-
अपने कर्तव्य का सही-सही पालन
करें। दोनों एक-दूसरे को हमेशा खुश रखने की कोशिश
करें, लेकिन कई बार पति की गलत
आदतों की वजह से वैवाहिक जीवन में
तनाव उत्पन्न हो जाता है। आज के समय में
काफी पुरुष नशे की लत और
ऐसी ही गलत आदतों के शिकार हैं।
यदि पत्नी के कई प्रयासों के बाद
भी पति की ये गलत आदतें
नहीं छुट रही हैं तो यहां दिए गए
चमत्कारी उपाय करें...
शनिवार को करें ये तांत्रिक उपाय
किसी भी शनिवार की रात जब
पति सो जाए उसके बाद एक शराब की बोतल पति के
ऊपर से 21 बार वार लें। इसके बाद रविवार
की सुबह इस बोतल को किसी पवित्र
नदी में बहा दें। इसके साथ
ही सरसो के तेल की बोतल
भी नदी में प्रवाहित करें। ध्यान रहें
इस संबंध में पति को किसी भी प्रकार
की जानकारी नहीं होनी चाहिए।
यह एक टोटका है और इसे पूरी श्रद्धा के साथ
किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment