Tuesday, May 27, 2014

कष्टदायी शनि का उपाय

कष्टदायी शनि का उपाय
================
शनि जब अशुभ है और साढ़ेसाती हो तथा उससे
कष्ट दिखाई देता हो तो इसका संकेत भी मिलता है
पीड़ित व्यक्ति के घर में चींटियाँ बहुत
होती हैं.लेकिन जब
काली चींटियाँ या चींटे दिखाई दें
तो इस बात का भी संकेत होता है कि शनि के
द्वारा मिलने वाले कष्टों से छुटकारा का समय आ गया है, बस
आपको इसके लिए थोडा सा उपाय करना होगा.
शनिवार के दिन जब
काली चींटियाँ पीड़ित
व्यक्ति देखे तो एक लिफ़ाफ़े में जलेबी का एक
टुकड़ा उसके अंदर दाल दे तथा उसमें
जलेबी की चाशनी भी अलग
से डाले और लिफ़ाफ़े को काली चीटियों के
पास रख दे.थोड़ी देर बाद चीटियाँ उस
लिफ़ाफ़े के अन्दर आ जायेंगीं.फिर तुरंत लिफ़ाफ़े
को उठाकर हाथ से बंद कर के हाथों से अपने ऊपर से ७ बार
क्लाक बाई की तरह उतार कर
किसी चौराहे पर रख आयें.
विश्वास करें आपको बहुत लाभ होगा.यह उपाय कई लोंगों पे
कराके मैंने बहुत राहत देखी है.

No comments:

Post a Comment