अपनी जेब या पर्स में रखें
पीली कौड़ी, क्योंकि ये है
चमत्कारी
=========================================
आज के दौर में अधिकांश लोग चाहते हैं उनकी जेब
हमेशा ही पैसों से भरी रहे और
सभी सुख-सुविधाएं उनके पास हों। पैसा कमाने के लिए
सभी अपने-अपने स्तर में खूब मेहनत करते हैं लेकिन
कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा धन प्राप्त
हो पाता है। जबकि काफी अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें
उचित धन प्राप्त नहीं हो पाता है। पुराने समय से कुछ
ऐसी परंपराएं या उपाय प्रचलित हैं जिन्हें अपनाने पर
देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त
होती है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में
कोई ग्रह अशुभ प्रभाव देने वाला है तो उसकी आय पर
प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कुंडली में अशुभ ग्रह
को ठीक करने के लिए सही उपचार
करना चाहिए। इसके अतिरिक्त धन
की देवी महालक्ष्मी की आराधना भी श्रेष्ठ
फल प्रदान करती है।
महालक्ष्मी की कृपा के बाद भक्त
को कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है।
नियमित रूप से और किसी विशेष शुभ मुहूर्त में
देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से
पूजा अवश्य करनी चाहिए। साथ
ही यहां बताया जा रहा एक अन्य उपाय
भी करें। जिससे निश्चित ही कुछ दिनों में
पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
किसी भी शुभ मुहूर्त में बाजार से
दो पीली कौड़ी लेकर आएं। यह
किसी भी पूजन
सामग्री की दुकान पर आसानी से
मिल जाती है। घर आकर किसी विशेष दिन
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर
महालक्ष्मी के पूजन
की तैयारी करें।
अपनी जेब या पर्स में रखें
पीली कौड़ी, क्योंकि ये है
चमत्कारी पूजन में
देवी लक्ष्मी का चित्र या मूर्ति रखें। मूर्ति के
साथ
ही दोनों पीली कौडिय़ों को रखें।
अब विधि-विधान से
देवी लक्ष्मी की पूजा करें।
पीली कौड़ी, क्योंकि ये है
चमत्कारी
==============================
आज के दौर में अधिकांश लोग चाहते हैं उनकी जेब
हमेशा ही पैसों से भरी रहे और
सभी सुख-सुविधाएं उनके पास हों। पैसा कमाने के लिए
सभी अपने-अपने स्तर में खूब मेहनत करते हैं लेकिन
कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा धन प्राप्त
हो पाता है। जबकि काफी अधिक लोग ऐसे हैं जिन्हें
उचित धन प्राप्त नहीं हो पाता है। पुराने समय से कुछ
ऐसी परंपराएं या उपाय प्रचलित हैं जिन्हें अपनाने पर
देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त
होती है।
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में
कोई ग्रह अशुभ प्रभाव देने वाला है तो उसकी आय पर
प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। कुंडली में अशुभ ग्रह
को ठीक करने के लिए सही उपचार
करना चाहिए। इसके अतिरिक्त धन
की देवी महालक्ष्मी की आराधना भी श्रेष्ठ
फल प्रदान करती है।
महालक्ष्मी की कृपा के बाद भक्त
को कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती है।
नियमित रूप से और किसी विशेष शुभ मुहूर्त में
देवी लक्ष्मी की विधि-विधान से
पूजा अवश्य करनी चाहिए। साथ
ही यहां बताया जा रहा एक अन्य उपाय
भी करें। जिससे निश्चित ही कुछ दिनों में
पैसों से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।
किसी भी शुभ मुहूर्त में बाजार से
दो पीली कौड़ी लेकर आएं। यह
किसी भी पूजन
सामग्री की दुकान पर आसानी से
मिल जाती है। घर आकर किसी विशेष दिन
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों से निवृत्त होकर
महालक्ष्मी के पूजन
की तैयारी करें।
अपनी जेब या पर्स में रखें
पीली कौड़ी, क्योंकि ये है
चमत्कारी पूजन में
देवी लक्ष्मी का चित्र या मूर्ति रखें। मूर्ति के
साथ
ही दोनों पीली कौडिय़ों को रखें।
अब विधि-विधान से
देवी लक्ष्मी की पूजा करें।
No comments:
Post a Comment