शिव कृपा के लिए शिव पुराण में ही अलग-अलग फूल और अनाज चढ़ाकर मनोकामना पूर्ति के उपाय बताए गए हैं।
जानते हैं यह उपाय क्या है -
- पुत्र कामना पूरी करने के लिए लाल फूल वाला धतूरा शिव को चढ़ाना चमत्कारीक फल देता है। इसके अभाव में सामान्य धतूरा भी चढ़ा सकते हैं।
- शिव पूजा में चमेली के फूल चढ़ाने पर वाहन सुख की कामना पूरी होती है।
- विवाह बाधा दूर करने के लिए भगवान शंकर पर बेला के फूल चढ़ाएं। इससे श्रेष्ठ वर और सर्वगुण संपन्न पत्नी मिलती है।
- धन लाभ की कामना पूरी करने के लिए कमल, शंखपुष्प, बिल्वपत्र और शतपत्र से भगवान शिव पर चढ़ाएं।
- पद, सम्मान पाने के लिए शिव पूजन में अगस्त्य के फूलों अर्पित करें।
- महादेव की जूही के फूलों से पूजा अपार अन्न-धन देती है।
- शिव की कनेर के फूलों से पूजा सुंदर वस्त्रों की कमी नहीं होने देती।
- मन की शांति और तनाव दूर करने के लिए शिव को शेफालिका के फूल चढ़ाएं।
- लंबी उम्र की चाहत रखने वाला व्यक्ति दुर्वाओं से शिव पूजा में अर्पित करे।
- शिव की तुलसी के पत्तों से पूजा सुख और मुक्ति प्राप्त होती है। इसके अलावा सफेद कमल के फूलों को चढ़ाने से मोक्ष का मार्ग आसान होता है।
फूलों के अलावा शिव पूजा में तरह-तरह के अनाज चढ़ाने का महत्व भी बताया गया है।
- शिव पूजा में गेंहू से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुल की वृद्धि होती है।
- मूंग से शिव पूजा करने पर भगवान शंकर की कृपा से हर सुख मिलता है।
- तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है.
No comments:
Post a Comment