Monday, May 5, 2014

कार्य सिध्धि शाबर मंत्र साधना

कार्य सिध्धि शाबर मंत्र साधना
ॐ काली महाकाली, एक हाथ बजाये ताली, खप्पर में खाये मसान में लोटे जसकी पूजा कोन मेटे, सुन्दर मुख जामवाली, तेरा वार जय न खाली, बावन वीर छप्पन भेरू, तबक़ल पूजा पान मिठाई, देखा माँ तेरे इलम दी चड़ाई
विधि: उपरोक्त मंत्र माँ काली का है। किसी भी कार्य में बाधा हो तो ये मंत्र उस का निवारण करनेमे सक्षम है। नोकरी न मिलाना, विवाह बाधा, इछित कार्य सिध्धि विगेरे में ये मंत्र प्रभावी है। अपने सामने महाकाली का चित्र रखकर धुप, दीप, फूल, और नैवेध में साकर, बतासे (पतासे), मिठाई धरावे और मंत्र का एक माला जप करे दूसरे दिन सुबह इस नैवेध को बालको में वितरित करदे। इस तरह से एकतालीस दिनों तक करे। मंत्र को सिध्ध करने कि जरुरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment