Monday, May 12, 2014

हंसते हुए बुद्ध की मूर्ति धन-दौलत के लिए मानी जाती

हंसते हुए बुद्ध की मूर्ति धन-दौलत के लिए
मानी जाती है। इससे घर में
संपन्नता सफलता और आर्थिक समृद्धि आती है।
हंसते हुए बुद्ध की मूर्ति,
जहां रखी जाती है वह स्थान बहुत
महत्वपूर्ण होता है। इसे लगभाग 30 इंच की ऊंचाई
पर मुख्य द्वार के सामने प्रस्थापित करना चाहिए। हंसते हुए
बुद्ध की मूर्ति मुख्य द्वार से घर में प्रवेश करने
वाली ऊर्जा का अभिनंदन करती है। यह
ऊर्जा क्रियाशील होकर अत्यधिक समृद्धि प्रदान
करती है।
यदि किसी कारण वश इस स्थान पर यह
मूर्ति रखना संभव न हो, तो इसे बगल वाली टेबल
अथवा कोने की टेबल पर रखा जा सकता है,
ताकि तिरछी ही सही वह मुख्य
द्वार के सामने हो और उसका चेहरा मुख्य द्वार
की ओर हो।

No comments:

Post a Comment