ग्रहों के अधीन पौधे
पर्वतों पर उगने वाले पौधे, मिर्च, शलजम, काली मिर्च
व गेहूं को सूर्य के अधिकार में बताया गया है।
इसी तरह खोपरा, ठंडे पदार्थ, रसीले फल,
चावल और सब्जियां चंद्रमा से संबंधित हैं।
नुकीले वृक्ष, अदरक, अनाज, जिन्सें, तुअर दाल और
मूंगफली को मंगल से देखा जाएगा।
बुध के अधिकार में नर्म फसल, भिंडी, मूंग दाल और
बैंगन आते हैं।
बृहस्पति ग्रह से केले के वृक्ष, खड़ी फसल, जड़ें,
बंगाली चना और गांठों वाले पादप जुड़े हैं।
शुक्र के अधीन फलदार वृक्ष, फूलदार पौधे,
पहाड़ी पादप, मटर, बींस और लताओं के
अलावा मेवे पैदा करने वाले पादप आते हैं।
शनि से संबंधित पादपों में जहरीले और कांटेदार पौधे,
खारी सब्जियां, शीशम और तम्बाकू शामिल
हैं।
राहू और केतू के अधिकार में शनि से संबंधित पादपों के
अलावा लहसुन, काले चने, काबुली चने और मसाले
पैदा करने वाले पौधे आते हैं।
पर्वतों पर उगने वाले पौधे, मिर्च, शलजम, काली मिर्च
व गेहूं को सूर्य के अधिकार में बताया गया है।
इसी तरह खोपरा, ठंडे पदार्थ, रसीले फल,
चावल और सब्जियां चंद्रमा से संबंधित हैं।
नुकीले वृक्ष, अदरक, अनाज, जिन्सें, तुअर दाल और
मूंगफली को मंगल से देखा जाएगा।
बुध के अधिकार में नर्म फसल, भिंडी, मूंग दाल और
बैंगन आते हैं।
बृहस्पति ग्रह से केले के वृक्ष, खड़ी फसल, जड़ें,
बंगाली चना और गांठों वाले पादप जुड़े हैं।
शुक्र के अधीन फलदार वृक्ष, फूलदार पौधे,
पहाड़ी पादप, मटर, बींस और लताओं के
अलावा मेवे पैदा करने वाले पादप आते हैं।
शनि से संबंधित पादपों में जहरीले और कांटेदार पौधे,
खारी सब्जियां, शीशम और तम्बाकू शामिल
हैं।
राहू और केतू के अधिकार में शनि से संबंधित पादपों के
अलावा लहसुन, काले चने, काबुली चने और मसाले
पैदा करने वाले पौधे आते हैं।
No comments:
Post a Comment