Friday, May 2, 2014

गृह शांति के आसान उपाय

गृह शांति के आसान उपाय-
1. गृह निमार्ण के समय घर के ऊपर 1 हांडी के
बाहरी भाग को काजल से पोतकर, उस पर चुना व
सिंदूर का टीका लगाकर अथवा राक्षस का मुंह बनाकर
लटका देने से घर
को किसी की बुरी नजर
नहीं लगती।
2. गोबर के बनाए गए छोटे से दिए में गुड का टुकडा, तेल और रूई
की बत्ती डालकर व जलाकर दरवाजे के
बीच में रखने से घर को बुरी नजर से
बचाया जा सकता है।
3. मोर का पंख अथवा लहसुन की गांठ घर में रखने
से सांप कभी घर में प्रवेश नहीं करता।
4. पारिवारिक झगडों या घर में नित नए क्लेश के कारण मन अशांत
रहता है तो मिट्टी के एक कुल्लड में
थोडा सा कच्चा दूध लेकर उसमें चंद बूंदे शहद
की टपका दें ओर घर की छत, कमरों और
आंगन में उसे थोडा-थोडा छिडक दें। ऎसा करते हुए
किसी से बात न करें।
5. चूहा, बिल्ली, ब्राहाण और
सन्यासी के रोम एकत्र कर एवं जला करा धूप देने से
घर के लोगों का आपसी क्लेश समाप्त हो जाता है।
6. यदि घर में नित नई
विपत्तियां आती रहती हैं तो घर के
वृद्धों का सदैव सम्मान करें और रविवार को लाल बैल को गुड व
गेंहू खिलाएं। यदि समस्या सदैव अधिक गंभीर
हो तो लाल बैल का खिलौना मंदिर में रख आएं।

No comments:

Post a Comment