Friday, May 2, 2014

घोड़े की नाल के दस प्रयोग

घोड़े की नाल के दस प्रयोग :-
काले घोड़े की नाल एक ऐसी वास्तु है
जो शनि समबधित
किसी भी पीड़ा जैसे
शनि की अशुभ दशा, ढैया,
साढ़ेसाती शनि का कोई अशुभ योग आदि..हर
पीड़ा में सामान रूप से चमत्कारी है
बशर्ते यह पूर्ण रूपेण सिद्ध हो...
१- काले वस्त्र में लपेट कर अनाज में रख दो तो अनाज में
वृद्धि हो |
२- काले वस्त्र में लपेट कर तिजोरी में रख दो तो धन
में वृद्धि हो |
३- अंगूठी या छल्ला बनाकर धारण करे तो शनि के
दुष्प्रभाव से मुक्ति मिले |
४- द्वार पर सीधा लगाये तो दैवीय
कृपा मिले |
५- द्वार पर उल्टा लगाओ तो भूत, प्रेत,
या किसी भी तंत्र मंत्र से बचाव हो |
६- शनि के प्रकोप से बचाव हेतु काले घोड़े की नाल
से बना छल्ला सीधे हाथ में धारण करें।
७- काले घोड़े की नाल से चार कील
बनवाये और शनि पीड़ित व्यक्ति के बिस्तर में
चारो पायो में लगा दे |
८- काले घोड़े की नाल से चार कील
बनवाये और शनि पीड़ित व्यक्ति के घर के चारो कोने पे
लगाये |
९- काले घोड़े की नाल से एक कील
बनाकर सवा किलो उरद की दाल में रख कर एक
नारियल के साथ जल में प्रवाहित करे |
१०- काले घोड़े की नाल से एक कील
या छल्ला बनवा ले, शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के
नीचे एक लोहे की कटोरी में
सरसों का तेल भर कर है छल्ला या कील डाल कर
अपना मुख देखे और पीपल के पेड़ के
नीचे रख दे |

No comments:

Post a Comment