• रविवार को पान का पत्ता साथ रखकर जायें।
सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जायें।
मंगलवार को मिष्ठान खाकर जायें। बुधवार को हरे
धनिये के पत्ते खाकर जायें। गुरूवार को सरसों के
कुछ दाने मुख में डालकर जायें। शुक्रवार
को दही खाकर जायें। शनिवार को अदरक और
घी खाकर जाना चाहिये।
• किसी भी शनिवार की शाम को माह की दाल के दाने
लें। उसपर थोड़ी सी दही और सिन्दूर लगाकर पीपल
के वृक्ष के नीचे रख दें और बिना मुड़कर देखे वापिस
आ जायें। सात शनिवार लगातार करने से आर्थिक
समृद्धि तथा खुशहाली बनी रहेगी।
• गृह बाधा की शांति के लिए पश्चिमाभिमुख होकर
क्क नमः शिवाय मंत्र का २१ बार या २१
माला श्रद्धापूर्वक जप करें।
• आर्थिक परेशानियों से मुक्ति के लिए
गणपति की नियमित आराधना करें। इसके
अलावा श्वेत गुजा (चिरमी) को एक शीशी में गंगाजल
में डाल कर प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें।
बुधवार को विशेष रूप से प्रसाद चढ़ाकर पूजा करें।
No comments:
Post a Comment