Saturday, May 10, 2014

लाल किताब के अनुसार सरल उपाय

-
हम सभी जानते है की कुंडली कुल बारह भाव होते है
सभी भावे के अलग-अलग स्वामी होते है … आप
अपनी कुंडली में खुद ही देर्ख सकते है की किस भाव
में कौन सा गृह ख़राब है , और उसका उपाय कैसे
करें-
॰ प्रथम भाव में पहुंचाना हो उसे गले में पहनिए
॰ दूसरे भाव में पहुंचाने के लिए मंदिर में रखिए
॰ तीसरे भाव में पहुंचाने के लिए संबंधित वस्तु
को हाथ में धारण करें
॰ चौथे भाव में पहुंचाने के लिए पानी में बहाएं
॰ पांचवे भाव के लिए स्कूल में पहुंचाएं,
॰ छठे भाव में पहुंचाने के लिए कुएं में डालें
॰ सातवें भाव के लिए धरती में दबाएं
॰ आठवें भाव के लिए श्मशान में दबाएं
॰ नौंवे भाव के लिए मंदिर में दें
॰ दसवें भाव के लिए पिता या सरकारी भवन को दें
॰ ग्यारहवें भाव का उपाय नहीं
और बारहवें भाव के लिए ग्रह से संबंधित चीजें छत
पर रखें।

No comments:

Post a Comment