Monday, April 21, 2014

इससे हर इच्छा जल्द पूरी हो जाती है।

इससे हर इच्छा जल्द
पूरी हो जाती है।
==============================
============
हिन्दू पूजा परंपराओं की एक खासियत है कि देव
विशेष की उपासना उनको प्रिय कोई खास
चीज चढ़ाकर की जाती है।
इससे जुड़ा आध्यात्मिक पहलू यही है कि ये
चीजें चाहें वह फूल हो, अनाज या वस्त्र रूप में,
देव विशेष की शक्ति या तत्व को आकर्षित करने
की क्षमता रखती है।
इनको देवताओं को चढ़ाते ही देव
प्रतिमा की चैतन्यता बढ़ती है और
उसका फायदा भक्त को फौरन मिलना शुरू हो जाता है।
इसी कड़ी में नवरात्रि में संकटमोचक
देवता हनुमानजी की पूजा में
भी शास्त्रों में मदार का फूल चढ़ाने का उपाय
चमत्कारी माना गया है, क्योंकि इससे हर
इच्छा जल्द पूरी हो जाती है।
क्यों मदार (आक) के फूल से
मंगलकारी होती है
हनुमानजी की पूजा?
हनुमानजी की पूजा मदार के
फूलों का चढ़ाना भी शास्त्रों में
मंगलकारी बताया गया है क्योंकि माना जाता है कि न
केवल ये फूल श्रीहनुमान को प्रिय हैं, बल्कि उनके
शक्ति तत्वों व ऊर्जा को जल्द आकर्षित करते हैं। इसे आक
भी पुकारा जाता है, जिससे शिव
पूजा भी शुभ मानी गई है।
हनुमानजी भी रुद्रावतार
ही हैं। इस तरह इससे भक्त को दोनों देव
पूजा का फल भी मिलता है। फिर शिव
की तरह
हनुमानजी भी जल्द प्रसन्न होते हैं
और सारी कामनाएं भी जल्द
पूरी हो जाती हैं।
इस उपाय में खासकर नवरात्रि में सुबह स्नान के बाद घर के
देवालय या हनुमान मंदिर में देवी के सेवक
हनुमानजी की प्रतिमा पर
चमेली के तेल व सिंदूर के साथ गंध, अक्षत, लाल
फूल, नारियल मदार के फूल यह मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं-
माल्यादीनि सुगंधिनी मालत्यादीनि वै
प्रभो।
मयानितानी पुष्पाणि गृहाण परमेश्वर।।
- इन फूलों को इस तरह चढ़ाएं कि मदार के फूलों के डंठल
हनुमानजी की मूर्ति की तरफ
रहें। मदार के फूलों के साथ उसके पत्ते
भी चढ़ाना बड़ा ही शुभ होता है।
– इसके बाद गुग्गल धूप लगाने के बाद लाल आसन पर बैठें और
इन हनुमान मंत्रों का जप संकटमोचन की कामना से
करें व अंत में आरती करें-
- ॐ रक्षोविध्यंसकाराय नमः
- ॐ वज्रकायाय नमः
- ॐ सर्वरोगहराय नमः
- ॐ बलसिद्धिकराय नमः
- ॐ महावीराय नमः
- बाद यथाशक्ति नैवेद्य चढ़ाकर धूप व दीप
आरती कर मन्नतें पूरी करने
की कामना करें।

No comments:

Post a Comment