आज अमावस्या: ये हैं धन लाभ और कालसर्प दोष निवारण के
उपाय
धर्म डेस्क | ये है धन लाभ का उपाय
- अमावस्या की रात को करीब 10 बजे
नहाकर साफ पीले रंग के कपड़े पहन लें। इसके
उत्तर दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के
आसन पर बैठ जाएं।
- अब अपने सामने पटिए(बाजोट या चौकी) पर एक
थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊँ बनाकर उस पर
महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके बाद उसके
सामने एक दिव्य शंख थाली में स्थापित करें।
- अब थोड़े से चावल को केसर में रंगकर दिव्य शंख में डालें।
घी का दीपक जलाकर नीचे
लिखे मंत्र का कमलगट्टे की माला से ग्यारह
माला जप करें-
मंत्र
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते
सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
- मंत्र जप के बाद इस पूरी पूजन
सामग्री को किसी नदी या तालाब
में विसर्जित कर दें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में
आपको अचानक धन लाभ होगा।
उपाय
धर्म डेस्क | ये है धन लाभ का उपाय
- अमावस्या की रात को करीब 10 बजे
नहाकर साफ पीले रंग के कपड़े पहन लें। इसके
उत्तर दिशा की ओर मुख करके ऊन या कुश के
आसन पर बैठ जाएं।
- अब अपने सामने पटिए(बाजोट या चौकी) पर एक
थाली में केसर का स्वस्तिक या ऊँ बनाकर उस पर
महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करें। इसके बाद उसके
सामने एक दिव्य शंख थाली में स्थापित करें।
- अब थोड़े से चावल को केसर में रंगकर दिव्य शंख में डालें।
घी का दीपक जलाकर नीचे
लिखे मंत्र का कमलगट्टे की माला से ग्यारह
माला जप करें-
मंत्र
सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनी।
मंत्र पुते
सदा देवी महालक्ष्मी नमोस्तुते।।
- मंत्र जप के बाद इस पूरी पूजन
सामग्री को किसी नदी या तालाब
में विसर्जित कर दें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में
आपको अचानक धन लाभ होगा।
No comments:
Post a Comment