Monday, April 28, 2014

साल को खुशहाल बनाने के लिए राशि के अनुसार करें अासान उपाय

साल को खुशहाल बनाने के लिए राशि के अनुसार करें अासान उपाय
==============================
==============
मेष राशि वाले करें यह उपाय
===============================
इस राशि पर नवंबर तक शनि की नीच
दृष्टि पड़ रही है। शुभ प्रभाव के लिए इस साल अशोक,
पीपल, पाकड़, अनार, लाल कनेर में से कोई
भी वृक्ष आप लगाएं।
साथ ही स्नान के बाद रोजाना 5 मिनट तक `ॐ
अं अंगारकाय नमः' मंत्र का जप करें।
वृष राशि वाले इस मंत्र का जप करें
=====================================
पीपल, शमी, जामुन, वट, आंवला, आम
अथवा सुगंधित पुष्पों वाले कोई भी वृक्ष लगाना आपके लिए
शुभ रहेगा।
इसके अलावा प्रतिदिन स्नान के बाद पांच मिनट तक `ॐ शुं
शुक्राय नमः’ मंत्र का जप करें।
मिथुन राशि वाले करें यह उपाय
====================================
इस राशि के जातकों को इस वर्ष पीपल, आम, अर्जुन,
महुआ, अशोक, गुड़हल, नारियल में से कोई भी वृक्ष
लगाना चाहिए। इसके अलावा रोजाना स्नान के बाद 5 मिनट तक
`ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का जप भी करें।
कर्क राशि वाले 5 मिनट तक करें, इस मंत्र का जप
======================================
इस राशि के जातकों को श्वेत पुष्पों वाले पौधे, पीपल,
आंवला, पाकड़, गूलर, शीशम, अर्जुन, कनेर मे से कोई
भी वृक्ष लगाना चाहिए।
इसके साथ ही प्रतिदिन स्नान के बाद 5 मिनट तक
`ॐ सों सोमाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए।
सिंह राशि वाले करें यह उपाय
====================================
इस राशि के जातक पीपल, बेल, रुद्राक्ष,
शमी, जामुन, पलाश, श्वेत मंदार, गुड़हल में से
किसी भी वृक्ष का रोपण करें। साथ
ही `ॐ नमः खखोल्काय’ मंत्र का जप प्रतिदिन
स्नान के बाद छह मिनट तक करें।
कन्या राशि वाले क्या करें?
==================================
इस राशि के जातकों को इस वर्ष अशोक, पीपल, गुड़हल
का वृक्ष लगाना चाहिए। साथ ही प्रतिदिन स्नान के बाद 5
मिनट तक `ॐ बुं बुधाय नमः’ मंत्र का जप करना चाहिए।
तुला राशि के लिए मंत्र
=================================
इस राशि के जातकों के लिए आम, शमी, जामुन, महुआ,
पीपल का वृक्ष लगाना शुभ रहेगा। प्रतिदिन स्नान के बाद
पांच मिनट तक `ॐ शुं शुक्राय नमः’ मंत्र का जप करें।
वृश्चिक मंत्र का जप परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा।
=======================================
इनके लिए पीपल, गूलर, अनार, पाकर अशोक, अर्जुन,
आंवला के वृक्ष का रोपण करना श्रेयस्कर रहेगा। रोजाना स्नान के बाद
`ॐ अं अंगारकाय नमः’ मंत्र का जप करना परेशानियों से
मुक्ति दिलाएगा।
धनु राशि का मंत्र
====================================
इस राशि के व्यक्ति पीपल, पाकर, वट, जामुन में से
किसी भी वृक्ष को लगा सकते हैं।
रोजाना स्नान के बाद छह मिनट तक `ॐ बृं बृहस्पतये नमः’
मंत्र का जप करें।
मकर शनि को करें खुश
=========================
इस राशि के व्यक्ति शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए
पीपल, शमी का वृक्ष लगाएं। रोजाना स्नान के
बाद 8 मिनट तक
`ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का जप करें।
कुंभ जपें शनि मंत्र
===============================
इस राशि के जातकों को शमी, पीपल, वट
अथवा पाकर का वृक्ष लगाना चाहिए। शनिवार को कोई-न-कोई काले
वस्त्र अवश्य धारण करें। प्रतिदिन स्नान के बाद 5 मिनट तक
`ॐ शनये नमः’ मंत्र का जप करें।
मीन राशि वाले करें गुरु को खुश।
===================================
इस राशि वालों को मानसिक शांति के लिए इस साल अशोक, अर्जुन, आम,
अनार या जामुन के वृक्ष में से कोई भी वृक्ष लगाना शुभ
रहेगा। बृहस्पतिवार को पीला वस्त्र धारण करें।
रोजाना `ॐ बृहस्पतये नमः' मंत्र का जप पांच मिनट तक
करें।

No comments:

Post a Comment