Monday, April 28, 2014

अपने भाग्य को बलवान केसे करे

अपने भाग्य को बलवान केसे करे
हमारे जीवन में तीन चीजे
बहुत अनिवार्य है .
! अच्छा स्वाथ्य .
२. बुधिमत्ता
३. भाग्य .
ये तीनो उतौतर बली है परन्तु भाग्य
बली होने पर
बाकी चीजो का योग अपने आप बन
जाता है . अब भाग्य को बली केसे करे --
१. ज्योतिष अनुसार यदि आप
अपनी कुडाली के नवम भाव के भावेश
को बली करे , जो की त्रिकोनेश
भी है .
२. सुबह जल्दी उठ कर आप का जो स्वर चल
रहा हो उस हाथ को अपने मुख पर तीन बार फेरने
से भाग्य बली होता है .
३. माता -पिता व् बुजुर्गो का आशीर्वाद भाग्य
बली करता है .
४. शरण में आये जरूरत मंदों की मद्त करे से भाग्य
बली होता है
५. योग्य पात्र को दान करे से भाग्य बली होता है .
( नोट -दान और भिशा में भेद है ).
६. तीर्थ स्थानों पर महुरत के समय जाने से भाग्य
बली होता है .
७. संत पुरषों के तो दर्शन मात्र से ही भाग्य
बली होता है .
८. मूक प्राणी ( जानवर आदि ) के पति दया भाव
रहने से भाग्य बली होता है .
९. गुरु पर पूरा विश्वास तथा मन से गुरु सेवा करने पर तुरंत भाग्य
उदय होगा . यह सर्व जनित है .
१०. बिना फल की इच्छा के कोई
भी अच्छा कर्म भाग्य उदय करता है .
( गीता ज्ञान ).
भगवान आप सभी का भाग्य उदय करे .

No comments:

Post a Comment