Saturday, April 26, 2014

इस दिन खुलते हैं धन के द्वार, लक्ष्मी आती है बेशुमार

इस दिन खुलते हैं धन के द्वार,
लक्ष्मी आती है बेशुमार
==============================
===========
मां लक्ष्मी की कृपा से सारे जगत
को सुख और सम्पत्ति प्राप्त होती है। पुराणों में
वर्णन आता है कि एक बार ऋषि दुर्वासा के श्राप के कारण
देवता श्री हीन हो गए।
सभी देवता घबराकर भगवान विष्णु
की शरण में गए। विष्णु
जी की आज्ञा से समुद्र मंथन आरंभ
हुआ। जिसमें से कमल के फूल पर विराजित
माता लक्ष्मी का अवतरण हुआ और न केवल
देवताओं को बल्कि सारे संसार को धन और ऐश्वर्य
की प्राप्ति हुई। मां लक्ष्मी का संबंध
शुक्र और चंद्रमा ग्रह से है क्योंकि संसार में
जितनी भी मिट्टी है उस पर
शुक्र का आधिपत्य होता है और कमल का फूल
मिट्टी और पानी के मिश्रण
कीचड़ से ही उत्पन्न होता है।
कमल का फूल ही एकमात्र ऐसा फूल है जिसे
सभी देवी देवता अपने मस्तक पर धारण
करते हैं।
कैसे करें शुक्रवार के दिन
देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न
1 देवी मां लक्ष्मी के
श्री रूप के आगे श्रीसूक्त का पाठ करें।
2 देवी मां लक्ष्मी को मखाने
की खीर का भोग लगाएं।
3 देवी मां लक्ष्मी पर कमल गट्टे
अर्पित करें।
4 देवी मां लक्ष्मी पर कमल के फूल
चढ़ाएं।
5 देवी मां लक्ष्मी को कमल
ककड़ी का भोग लगाएं।
6 लक्ष्मी मंदिर में गुलाबी चूड़ियां चढ़ाएं।
7 लक्ष्मी मंदिर में गन्ने का रस चढ़ाएं।
धनवान बनने के सरल उपाय
1 कमल गट्टे की माला से "ॐ
श्रीं श्रिये नमः" मंत्र का जाप करें।
2 शुद्ध घी में इत्र मिलाकर
देवी लक्ष्मी के श्री रूप के
आगे दीपक अर्पित करें।
3 दही में इलायची और शक्कर मिलाकर
देवी लक्ष्मी को अर्पित करें।
4 "ऐं श्रीं ह्रीं कमलवासिन्यै स्वाहा"
मंत्र से हवन में मावे की 16 आहुतियां दें।
5 गुलाबी कपड़े में शक्कर, आटा, चावल,
मिश्री और मखाने बांधकर किसी सुहागिन
महिला को दान करें।
6 गाय को आलू खिलाएं।
7 घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में
देसी कपूर का टुकड़ा रखें।

No comments:

Post a Comment