Friday, April 25, 2014

. गुरु :

. गुरु :
वृहस्पति की भी दो राशि है धनु और
मीन | कुंडली में गुरु के अशुभ प्रभाव में
आने पर सिर के बाल झड़ने लगते हैं। परिवार में बिना बात तनाव,
कलह - क्लेश का माहोल होता है | आर्थिक नुक्सान या धन
का अचानक व्यय,खर्च सम्हलता नहीं, शिक्षा में
बाधा आती है। अपयश झेलना पड़ता है।
उपाय :
ब्रह्मण का यथोचित सामान करे | माथे पर केसर का तिलक लगाएँ।
कलाई में पीला रेशमी धागा बांधे | संभव
हो तो पुखराज धारण करे अन्यथा पीले वस्त्र
या हल्दी की कड़ी गांड साथ
रक्खे | दान में हल्दी, दाल, पीतल का पत्र,
कोई धार्मिक पुस्तक, १ जोड़ा जनेऊ, पीले वस्त्र, केला,
केसर,पीले मिस्ठान, दक्षिणा आदि देवें। विष्णु आराधना करे
| ॐ व्री वृहस्पतये नमः का नित्य जाप
करना श्रेयस्कर होता है |

No comments:

Post a Comment