Saturday, April 26, 2014

ऋण मुक्ति के लिये उपाए

॥ऋण मुक्ति के लिये उपाए॥
1. सोमवार को एक सफेद रुमाल लें। पांच गुलाब के फूल, एक
चांदी का पत्ता, थोड़े से चावल, गुड़ लें। विष्णु-
लक्ष्मी के सामने मंदिर में जाकर रुमाल को रखकर
इन चीजों को हाथ में ले लें और 21 बार
गायत्री मंत्र का पाठ करें। इनको इकठ्ठा कर कहें
मेरी परेशानी दूर हो जाएं
तथा मेरा कर्जा उतर जाए। फिर इन सबको ले जाकर बहते
जल में प्रवाह कर दें। इसे कम से कम 7 सोमवार करें।

No comments:

Post a Comment