गाय के शुभ शगुन, जानें कब लाभ मिलने वाला है
============================
शास्त्रों में गाय को लक्ष्मी स्वरुप माना गया है।
इसलिए कहा जाता है जहां गाय का वास होता है
वहां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि गाय के कुछ
शुभ संकेत होते हैं जिन्हें जानकर आप यह पता कर सकते
हैं कि आपको लाभ मिलने वाला है और काम में सफलता मिलने
वाली है।
परीक्षा या किसी नौकरी के
लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस समय अगर गाय
की आवाज सुनाई पड़े तो बड़ा ही शुभ
होता है। इससे सफलता मिलने
की संभावना रहती है।
पद्मपुराण और कूर्मपुराण में कहा गया है कि गाय
को कभी भी लांघकर
नहीं जाना चाहिए इससे बनता काम
भी बिगड़ जाता है।
गाय के पैर की धूलि को घर के चारों ओर छिड़काव करने
से घर में नकारात्मक उर्जा का संचार नहीं होता है।
इससे धन समृद्घि बढ़ती है। गाय को नियमित बेसन
के लड्डू या हरी घास खिलाना संतान सुख एवं
समृद्घि को बढ़ाने वाला होता है। यह शास्त्रों का मत है।
============================
शास्त्रों में गाय को लक्ष्मी स्वरुप माना गया है।
इसलिए कहा जाता है जहां गाय का वास होता है
वहां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि गाय के कुछ
शुभ संकेत होते हैं जिन्हें जानकर आप यह पता कर सकते
हैं कि आपको लाभ मिलने वाला है और काम में सफलता मिलने
वाली है।
परीक्षा या किसी नौकरी के
लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उस समय अगर गाय
की आवाज सुनाई पड़े तो बड़ा ही शुभ
होता है। इससे सफलता मिलने
की संभावना रहती है।
पद्मपुराण और कूर्मपुराण में कहा गया है कि गाय
को कभी भी लांघकर
नहीं जाना चाहिए इससे बनता काम
भी बिगड़ जाता है।
गाय के पैर की धूलि को घर के चारों ओर छिड़काव करने
से घर में नकारात्मक उर्जा का संचार नहीं होता है।
इससे धन समृद्घि बढ़ती है। गाय को नियमित बेसन
के लड्डू या हरी घास खिलाना संतान सुख एवं
समृद्घि को बढ़ाने वाला होता है। यह शास्त्रों का मत है।
No comments:
Post a Comment