Wednesday, April 30, 2014

अड़चनों से बचने के लिए रोज पढ़ें बजरंग बली का मंत्र

अड़चनों से बचने के लिए रोज पढ़ें बजरंग बली का मंत्र
बार-बार परेशानी व कार्यों में रुकावट हो तो हर मंगलवार
हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड एवं चने का प्रसाद
चढ़ाना चाहिए। उस प्रसाद को वहीं मंदिर में
ही बांट देना चाहिए। रोज सुबह निम्न मंत्र का जाप
अवश्य करें-
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर!
त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!
उपरोक्त उपाय से परेशानियों एवं बाधाओं से आश्चर्यजनक रूप से
मुक्ति मिलने लगेगी।

No comments:

Post a Comment