Friday, April 25, 2014

तिजोरी के इन उपायों में छिपा है खजाने का महा राज

तिजोरी के इन उपायों में छिपा है खजाने का महा राज
==============================

आधुनिक युग में प्रत्येक मनुष्य धन संचित करने और भौतिक
वस्तुएं एकत्रित करने की दौड़ में शामिल है। वह
सोचता है की जितना हो सके धन इकट्ठा कर लूं।
वह अपने धन को संचय करने के लिए तिजोरी में
रखता है और जब उसे खोलता है तो उसकी चकाचौंध
से उसकी ऊर्जा का स्तर बढ़ जाता है। अगर उसे
अपनी धन संपदा में किसी प्रकार
की कमी लगती है तो वह
निराश हो जाता है।
तिजोरी संबंधित कुछ विशेष प्रक्रियाओं का पालन करने
से निश्चिय ही उसमें धन
की कमी नहीं होगी तथा घर,परिवार
में
ऐसी परिस्थितियां नहीं आएंगी जिससे
धन की हानि हो। कुछ उपाय दिए जा रहे हैं जिससे
धन संचय बढ़ता है और किसी तरह
की पारिवारिक बाधा से धन
हानि नहीं होती।
1 तिजोरी को पश्चिम तथा दक्षिण दिवार के साथ
सटाकर रखें जिससे उसके कपाट पूर्व तथा उत्तर दिशा में खुलें।
घर के ठीक चारों कोनों में आग्नेय, नैऋत्य, वायव्य
और ईशान में
तिजोरी नहीं रखनी चाहिए ।
घर के उत्तर भाग में दक्षिण की दिवार से लगाकर
तिजोरी तथा उसके सामने
खिड़की हो तो यह शुभ माना जाता है और धन
संचय होता रहता है। पूर्वी दिवार
की ओर
तिजोरी पश्चिममुखी हो तो धन का संचय
नहीं हो पाता और कदम कदम पर धन
की हानि होती रहती है।
2 साल में कुछ विशेष दिनों पर जैसे दशहरा, दिवाली,
गुडीपाडवा, आखातीज, अक्षय
तृत्तीया पर
लक्ष्मी जी की कृपा पाने के
लिए अष्टदल कमल बनाकर कुबेर, लक्ष्मी एवं
गणेश जी की स्थापना करें। इस
अनुष्ठान में पांच घी के दीपक जलाकर
और कमल, गुलाब आदि पुष्पों से उत्तर दिशा की ओर
मुख करके पूजन करना लाभप्रद होता है। इसके अलावा ओम्
श्रीं श्रीयै नम: का जाप करना चाहिए।
3 जहां तिजोरी को स्थापित करें उस कमरे को हल्के
क्रीम रंग से रंगवाएं।
4 देवालय में तिजोरी कि स्थापना न करें
क्योंकि ऐसा करने से आपका ध्यान पैसों पर
ही लगा रहेगा और भगवान
की अराधना में आपका मन नहीं रमेगा।
5 तिजोरी की सार्थकता बनाएं रखने के
लिए इसे कभी खाली मत रहने दें।
6 तिजोरी की स्थापना गुप्त स्थान पर
करें।
7 मुकदमें संबंधी कागजात धन,
ज्वेलरी और मूल्यवान वस्तुएं एक साथ
नहीं रखें इससे हानि होती है।
8 तिजोरी में कुबेर यंत्र रखने से व्यापार-व्यवसाय में
वृद्धि होती है।

No comments:

Post a Comment