वास्तुशास्त्र में कौन सा पेड़ शुभ, कौन सा अशुभ ?
*******************************
कुछ फलों से लगे पेड़ को अपने आंगन या बगीचे में
देख भले खुश हो लेते हों, लेकिन सच यह है कि उनमें से
कई पेड़ों का घर के आस-पास होना अशुभ माना जाता है ।
यदि घर में आंवले का पेड़ लगा हो और वह
भी उत्तर दिशा और पूरब दिशा में तो यह अत्यंत
लाभदायक है। यह आपके कष्टों का निवारण करता है।
ज्यादातर घरों में आम के पेड़ लगे होते हैं और लग बड़े शौक से
अलग-अलग तरह के आम का पेड़ लगाते हैं, लेकिन
क्या आपको मालूम है कि इसका घर के आसपास
लगा होना आपको किस तरह
की हानि पहुंचा सकता है?
दरअसल घर के पास आम का पेड़ होना आपके बच्चों पर
बुरा असर डालता है। ऐसे पेड़ शौक से तो कभी न
लगाएं और यदि पहले से मौजूद हो तो आप यह कर सकते हैं
कि इस पेड़ के पास ऐसे पेड़ लगाएं जो शुभ माने जाते हैं। जैसे-
नारियल, नीम, अशोक आदि का पेड़ आप लगा सकते
हैं।
कहते हैं, जिनके घर में नारियल के पेड़ लगे हों, उनके मान-
सम्मान में खूब वृद्धि होती है।
सामान्तया लोग घर में नीम का पेड़ लगाना पसंद
नहीं करते, लेकिन घर में इस पेड़
का लगा होना काफी शुभ माना जाता है। पॉजिटिव
एनर्जी के साथ यह पेड़ कई प्रकार से
कल्याणकारी होता है।
हिन्दू धर्म में इस पौधे का खास महत्व है।
तुलसी के पौधे को एक तरह से
लक्ष्मी का रूप माना गया है। आपके घर में
यदि किसी भी तरह
की निगेटिव एनर्जी मौजूद है तो यह
पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता है।
ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा घर के
दक्षिणी भाग में नहीं लगाना चाहिए,
क्योंकि यह आपको फायदे के बदले काफी नुकसान
पहुंचा सकता है।
केले का पौधा धार्मिक कारणों से
भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है।
गुरुवार
को इसकी पूजा की जाती है
और अक्सर पूजा-पाठ के समय केले के पत्ते
का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए घर में केले
का पेड़ ईशान कोण में हो तो बेहतर है। कहते हैं इस पेड़
की छांव तले यदि आप बैठकर पढ़ाई करते हैं
तो वह जल्दी जल्दी याद
भी होता चला जाता है।
बांस का पौधा घर में लगाना अच्छा माना जाता है। यह समृद्धि और
आपकी सफलता को ऊपर ले जाने
की क्षमता रखता है।
******************************
कुछ फलों से लगे पेड़ को अपने आंगन या बगीचे में
देख भले खुश हो लेते हों, लेकिन सच यह है कि उनमें से
कई पेड़ों का घर के आस-पास होना अशुभ माना जाता है ।
यदि घर में आंवले का पेड़ लगा हो और वह
भी उत्तर दिशा और पूरब दिशा में तो यह अत्यंत
लाभदायक है। यह आपके कष्टों का निवारण करता है।
ज्यादातर घरों में आम के पेड़ लगे होते हैं और लग बड़े शौक से
अलग-अलग तरह के आम का पेड़ लगाते हैं, लेकिन
क्या आपको मालूम है कि इसका घर के आसपास
लगा होना आपको किस तरह
की हानि पहुंचा सकता है?
दरअसल घर के पास आम का पेड़ होना आपके बच्चों पर
बुरा असर डालता है। ऐसे पेड़ शौक से तो कभी न
लगाएं और यदि पहले से मौजूद हो तो आप यह कर सकते हैं
कि इस पेड़ के पास ऐसे पेड़ लगाएं जो शुभ माने जाते हैं। जैसे-
नारियल, नीम, अशोक आदि का पेड़ आप लगा सकते
हैं।
कहते हैं, जिनके घर में नारियल के पेड़ लगे हों, उनके मान-
सम्मान में खूब वृद्धि होती है।
सामान्तया लोग घर में नीम का पेड़ लगाना पसंद
नहीं करते, लेकिन घर में इस पेड़
का लगा होना काफी शुभ माना जाता है। पॉजिटिव
एनर्जी के साथ यह पेड़ कई प्रकार से
कल्याणकारी होता है।
हिन्दू धर्म में इस पौधे का खास महत्व है।
तुलसी के पौधे को एक तरह से
लक्ष्मी का रूप माना गया है। आपके घर में
यदि किसी भी तरह
की निगेटिव एनर्जी मौजूद है तो यह
पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता है।
ध्यान रखें कि तुलसी का पौधा घर के
दक्षिणी भाग में नहीं लगाना चाहिए,
क्योंकि यह आपको फायदे के बदले काफी नुकसान
पहुंचा सकता है।
केले का पौधा धार्मिक कारणों से
भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है।
गुरुवार
को इसकी पूजा की जाती है
और अक्सर पूजा-पाठ के समय केले के पत्ते
का ही इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए घर में केले
का पेड़ ईशान कोण में हो तो बेहतर है। कहते हैं इस पेड़
की छांव तले यदि आप बैठकर पढ़ाई करते हैं
तो वह जल्दी जल्दी याद
भी होता चला जाता है।
बांस का पौधा घर में लगाना अच्छा माना जाता है। यह समृद्धि और
आपकी सफलता को ऊपर ले जाने
की क्षमता रखता है।
No comments:
Post a Comment