दरवाजे के पास पानी होना बहुत
ही मंगलकारी माना जाता है। विशेष रूप से
यह उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर के
दरवाजों के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है।
पानी का पात्र अत्यंत सावधानी के साथ
रखना चाहिए। इस पात्र को दरवाजे के पास बाईं ओर रखना चाहिए।
जब आप घर में खडे हों और बाहर की ओर देख रहे
हों, तो आपके बाईं ओर पानी हो, दरवाजे के दाईं ओर
भूल कर भी पानी का पात्र मत रखिए,
क्योंकि इसका उल्टा असर हो सकता है । इसके कारण घर
का पुरूष किसी अन्य महिला के प्रति आकर्षित
हो सकता है अथवा वैवाहिक जीवन में
किसी तीसरे का प्रवेश हो सकता है ।
ही मंगलकारी माना जाता है। विशेष रूप से
यह उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर के
दरवाजों के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है।
पानी का पात्र अत्यंत सावधानी के साथ
रखना चाहिए। इस पात्र को दरवाजे के पास बाईं ओर रखना चाहिए।
जब आप घर में खडे हों और बाहर की ओर देख रहे
हों, तो आपके बाईं ओर पानी हो, दरवाजे के दाईं ओर
भूल कर भी पानी का पात्र मत रखिए,
क्योंकि इसका उल्टा असर हो सकता है । इसके कारण घर
का पुरूष किसी अन्य महिला के प्रति आकर्षित
हो सकता है अथवा वैवाहिक जीवन में
किसी तीसरे का प्रवेश हो सकता है ।
No comments:
Post a Comment