अगर आप चाहते हैं की आपके प्रतिष्ठान में
बिक्री ज्यादा हो तो यह करें आप अपने व्यापार में
अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते हैं
की आपके व्यापार
की बिक्री बढ़ जाए तो आप वट वृक्ष
की लता को शनिवार के दिन जाकर निमंत्रण दे आएं।
(वृक्ष की जड़ के पास एक पान,
सुपारी और एक पैसा रख आएं) रविवार के दिन
प्रातः काल जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं,
पीछे मुड़कर न देखें। उस जटा को घर लाकर गुग्गल
की धूनी दें तथा 101 बार इस मंत्र
का जप करें- ॐ नमो चण्ड अलसुर स्वाहा।
मंदी से छुटकारा पाएं ऐसे-बिक्री ज्यादा हो तो यह करें आप अपने व्यापार में
अधिक पैसा प्राप्त करना चाहते हैं और चाहते हैं
की आपके व्यापार
की बिक्री बढ़ जाए तो आप वट वृक्ष
की लता को शनिवार के दिन जाकर निमंत्रण दे आएं।
(वृक्ष की जड़ के पास एक पान,
सुपारी और एक पैसा रख आएं) रविवार के दिन
प्रातः काल जाकर उसकी एक जटा तोड़ लाएं,
पीछे मुड़कर न देखें। उस जटा को घर लाकर गुग्गल
की धूनी दें तथा 101 बार इस मंत्र
का जप करें- ॐ नमो चण्ड अलसुर स्वाहा।
अगर आपके व्यापार में मंदी आ गयी है
या नौकरी में मंदी आ
गयी है तो यह करें। किसी साफ़
शीशी में सरसों का तेल भरकर उस
शीशी को किसी तालाब
या बहती नदी के जल में डाल दें।
शीघ्र ही मंदी का असर
जाता रहेगा और आपके व्यापार में जान आ जाएगी।
No comments:
Post a Comment