Saturday, April 19, 2014

शुक्र को शुभ बनाने के तरीके

शुक्र को शुभ बनाने के तरीके :
* लक्ष्मी की उपासना करें। शुक्रवार
का व्रत रखें। खटाई न खाएं।
* स्त्री का सम्मान करें, पत्नी को खुश
रखें। पराई स्त्री से संबंध न रखें।
* गृह कलह छोड़कर परिवार के सदस्यों के साथ प्यार से रहें।
* घर को वास्तु अनुसार ठीक रखें।
* सफेद वस्त्र दान करें।
* भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दें।
* दो मोती लेकर एक पानी में बहा दें
और एक जिंदगीभर अपने पास रखें।
* स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े
पहनें। नित्य नहाएं। शरीर
को जरा भी गंदा न रखें।
* सुगंधित इत्र या सेंट का उपयोग करें। पवित्र बने रहें।
नोट : इनमें से कुछ उपाय विपरीत फल देने वाले
भी हो सकते हैं।
कुंडली की पूरी जांच किए
बगैर उपचार नहीं करना चाहिए।
किसी लाल किताब के विशेषज्ञ
को कुंडली दिखाकर ही यह उपाय करें।

No comments:

Post a Comment