Friday, July 25, 2014

सौंफ :शुक्र गृह मजबूत :

सौंफ :शुक्र गृह मजबूत : ===============
==========================
सौंफ हम रोज़ तो इस्तेमाल करते है , पर क्या आपको पता है
की सौंफ के सेवन से आपका शुक्र गृह मजबूत
होता है , साथ में सौंफ में Calcium भी होता है
जिससे आपकी हड्डियों को फायदा होता है , और
अगर आप Acidity या खाने के बाद जी मिचलाने
की शिकायत से झूझ रहे है तो सौंफ रामबाण है
आपके लिए , खाने के बाद 1 बड़ा चमच सौंफ
या तो मिस्री के साथ ले या मिस्री के
बिना भी ले सेकते है , Acidity
की समस्या धीरे धीरे कम
होने लगेगी , सौंफ को गुड के साथ सेवन करें जब
आप घर से किसी काम के लिए निकाल रहे हो ,
इससे आपका मंगल गृह आपका काम पूरा करने में साथ देता है |
* दालचीनी : अगर
किसी का मंगल और शुक्र कुपित है ,
तो थोड़ी सी दालचीनी को शहद
में मिलाकर ताज़े पानी के साथ ले , इससे
आपकी शरीर में
शक्ति बढ़ेगी और सर्दियों में कफ
की समस्या कम परेशान करती है |
* काली मिर्च : काली मिर्च के सेवन से
हमारा शुक्र और चंद्रमा अच्छा होता है , इसके सेवन से कफ
की समस्या कम होती है और
हमारी स्मरण
शक्ति भी बढ़ती है , तांबे के
किसी बर्तन में काली मिर्च डालकर
dining table पर रखने से घर को नज़र
नहीं लगती |
सौंफ के लाभ

No comments:

Post a Comment