Tuesday, July 8, 2014

बातों को ध्यान में रखकर लाभ उठाएं :-

घर से जुड़ी इन बातों को ध्यान में रखकर लाभ
उठाएं :-
१.जहाँ घर के लोग अपने आराध्य की पूजा करते
हैं,वह सार्वजानिक स्थान नहीं है ।यहां अपने
रिश्तेदारों और
मित्रों को कभी नहीं दिखाना चाहिए
क्यों की इस से आपके पूजन कक्ष को नज़र लग
सकती है ।
२.यदि पलाट खरीदे हुये बहुत समय
हो गया हो और मकान बनने का योग ना आ रहा हो तो उस प्लाट
में अनार का पौधा पुष्य नक्षत्र में लगायें।
३.शास्त्रों में सूर्य को भगवान कहा गया है,पूर्व
की और पैर करके सोने से प्रातःकाल
की सूर्य ऊर्जा से हम वंचित रहेंगे
४.भवन में कांटेदार वृक्ष और ऐसे वृक्ष
जिनकी टहनियों में से दूध
निकलता हो,नहीं लगाने चाहिए इस से उस घर के
निवासी अनेक प्रकार के रोगों का शिकार हो जाते हैं ।
५घर में तनाव है तो पूजा कक्ष एवं शयन कक्ष में गाय के शुद्ध
घी का दीपक प्रज्वलित करें ।
६.शयनकक्ष में झाड़ू,अंगीठी,हथो
डी,तलवार,चाकू,तीरकमान आदि समान
या फिर खूंखार जानवरों जैसे चील,सांप,बाज
आदि की फोटो नहीं रखनी चाहिए

७.अगर घर में कोई भी रोग से पीड़ित है
तो उसके पलंग के नीचे चाँदी के पात्र में
शुद्ध पीली केसर
रखें.तुलसी की माला भी रख
सकते हैं ।
८.रसोई घर में कभी भी पूजा का स्थान न
बनाएं ।

No comments:

Post a Comment