यदि आपका बुध कमजोर है या खराब फल दे रहा है तो करे
किन्नरो को खुश
==============================
=======================
आपने ट्रेन में, रेड लाईट पर और गली मुहल्लों में
किसी के घर
खुशखबरी की बधाई देने आए
किन्नरों को तो जरूर देखा होगा। आमतौर पर
इनका जीवन दान और लोगों द्वारा दिए गए
भीख से चलता है।
इसका कारण यह है कि समाज इन्हें उपेक्षित नजरों से
देखता है। कारण यह है कि
दरअसल किन्नर न तो स्त्री होते हैं और न पुरूष
यह उभयलिंगी होते हैं। जिस कारण समाज इन्हें
उपेक्षित नजरों से देखता है। यही कारण है
कि इन्हें लोगों से प्राप्त दान से ही अपना पेट
भरना पड़ता है। वहीं हम
शास्त्रों की बात करें
तो किन्नरों को पूजनीय माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के
मुताबिक किन्नरों को खुश करना चाहिए इससे ग्रहों का अनुकूल
फल प्राप्त होता है। खास तौर पर बुध से जुड़े मामलों में
किन्नरों का अशीर्वाद
बड़ा ही फलदायी होता है।
ज्योतिषशास्त्र में बुध को नपुंसक ग्रह बताया गया है।
क्योंकि यह अपना फल देने की बजाए जिस ग्रह
के साथ होता है उस ग्रह के गुण के अनुसार फल देने
लगता है।
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक किन्नरों में बुध का वास होता है इसलिए
किन्नरों को दिए गए दान से बुध प्रसन्न होता है और शुभ फल
मिलता है। बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक
माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध
की अच्छी स्थिति हो तो कही गई
बातें
खाली नहीं जाती यानी व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली होती है।
इसलिए कहा जाता है कि किन्नरों को नाराज
नहीं करना चाहिए।
इसलिए किन्नरों को प्रसन्न करना चाहिए
==============================
=================
शास्त्रों में किन्नरों को पूजनीय बताया गया है।
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि किन्नरों को प्रसन्न करना चाहिए
इससे ग्रहों का अनुकूल फल प्राप्त होता है। खास तौर पर बुध
से जुड़े मामलों में किन्नरों का अशीर्वाद
बड़ा ही फलदायी होता है।
किन्नर और बुध ग्रह का संबंध
==============================
==================
ज्योतिषशास्त्र में बुध को नपुंसक ग्रह बताया गया है।
क्योंकि यह अपना फल देने की बजाय जिस ग्रह
के साथ होता है उस ग्रह के गुण के अनुसार फल देने
लगता है।
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि किन्नरों में बुध का वास होता है
इसलिए किन्नरों को दिए गए दान से बुध प्रसन्न होता है और
शुभ फल देता है।
किन्नरों को दान देने के फायदे
==============================
================
बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक
माना गया है। यह बहन, बुआ और
मौसी का भी कारक होता है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध
की अच्छी स्थिति हो तो कही गयी बातें
खाली नहीं जाती यानी व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली होती है।
बुध की स्थिति शुभ होने से व्यक्ति प्रसन्नचित
और खुशहाल होता है। व्यापार में
कामयाबी मिलती है।
वाणी एवं लेखन से संबंधित कार्यों में
सफलता मिलती है। इसलिए कहा जाता है
कि किन्नरों को नाराज नहीं करना चाहिए।
किन्नरों को तो आपने जरूर देखा होगा, लेकिन शायद
ही आप यह जानते होंगे कि इन्हें दान देने के
कितने फायदे हैं।
किन्नरो को खुश
==============================
=======================
आपने ट्रेन में, रेड लाईट पर और गली मुहल्लों में
किसी के घर
खुशखबरी की बधाई देने आए
किन्नरों को तो जरूर देखा होगा। आमतौर पर
इनका जीवन दान और लोगों द्वारा दिए गए
भीख से चलता है।
इसका कारण यह है कि समाज इन्हें उपेक्षित नजरों से
देखता है। कारण यह है कि
दरअसल किन्नर न तो स्त्री होते हैं और न पुरूष
यह उभयलिंगी होते हैं। जिस कारण समाज इन्हें
उपेक्षित नजरों से देखता है। यही कारण है
कि इन्हें लोगों से प्राप्त दान से ही अपना पेट
भरना पड़ता है। वहीं हम
शास्त्रों की बात करें
तो किन्नरों को पूजनीय माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के
मुताबिक किन्नरों को खुश करना चाहिए इससे ग्रहों का अनुकूल
फल प्राप्त होता है। खास तौर पर बुध से जुड़े मामलों में
किन्नरों का अशीर्वाद
बड़ा ही फलदायी होता है।
ज्योतिषशास्त्र में बुध को नपुंसक ग्रह बताया गया है।
क्योंकि यह अपना फल देने की बजाए जिस ग्रह
के साथ होता है उस ग्रह के गुण के अनुसार फल देने
लगता है।
ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक किन्नरों में बुध का वास होता है इसलिए
किन्नरों को दिए गए दान से बुध प्रसन्न होता है और शुभ फल
मिलता है। बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक
माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध
की अच्छी स्थिति हो तो कही गई
बातें
खाली नहीं जाती यानी व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली होती है।
इसलिए कहा जाता है कि किन्नरों को नाराज
नहीं करना चाहिए।
इसलिए किन्नरों को प्रसन्न करना चाहिए
==============================
=================
शास्त्रों में किन्नरों को पूजनीय बताया गया है।
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि किन्नरों को प्रसन्न करना चाहिए
इससे ग्रहों का अनुकूल फल प्राप्त होता है। खास तौर पर बुध
से जुड़े मामलों में किन्नरों का अशीर्वाद
बड़ा ही फलदायी होता है।
किन्नर और बुध ग्रह का संबंध
==============================
==================
ज्योतिषशास्त्र में बुध को नपुंसक ग्रह बताया गया है।
क्योंकि यह अपना फल देने की बजाय जिस ग्रह
के साथ होता है उस ग्रह के गुण के अनुसार फल देने
लगता है।
ज्योतिषशास्त्र कहता है कि किन्नरों में बुध का वास होता है
इसलिए किन्नरों को दिए गए दान से बुध प्रसन्न होता है और
शुभ फल देता है।
किन्नरों को दान देने के फायदे
==============================
================
बुध को बुद्धि, वाणी और व्यापार का कारक
माना गया है। यह बहन, बुआ और
मौसी का भी कारक होता है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध
की अच्छी स्थिति हो तो कही गयी बातें
खाली नहीं जाती यानी व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली होती है।
बुध की स्थिति शुभ होने से व्यक्ति प्रसन्नचित
और खुशहाल होता है। व्यापार में
कामयाबी मिलती है।
वाणी एवं लेखन से संबंधित कार्यों में
सफलता मिलती है। इसलिए कहा जाता है
कि किन्नरों को नाराज नहीं करना चाहिए।
किन्नरों को तो आपने जरूर देखा होगा, लेकिन शायद
ही आप यह जानते होंगे कि इन्हें दान देने के
कितने फायदे हैं।
No comments:
Post a Comment