Thursday, July 24, 2014

वाहन और अंक

वाहन और अंक
महत्चपूर्ण और भाग्यशाली दिन, तारीख और समय को देखकर कर्मपथ पर चलने वालों के लिए उनके वाहन के नंबर भी बहुत अहमियत रखते हैं। कोई भी वाहन की खरीद के समय इसके शुभ नंबर को महत्व दिया जाना एक आम बात है, क्योंकि इनका संबंध उनके मूलांक, भाग्यांक या नामांक के साथ होता है। कई बार ये नंबर संयोग से खुद-व-खुद जीवन में शामिल हो जाते हैं या फिर ये रोजमर्रे की सामयकि घटनाओं से जुड़े होता हंै। जन्म का अंक भावनाओं, प्रेम और गृहस्थ-जीवन के अधिक अनुकूल एवं प्रभावकारी होता है। इस आधार पर हम दैनिक जीवन में कई सुविधाओं वाली वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं उनमें एक है वाहन। यह अभिन्न अंग अगर हमें सुविधा देता है तो दुर्घटनाओं से हृदयविदारक कष्ट देने की आशंकाओं से भी घिरा होता है। सामान्य लोगों का मानना होता है कि अगर गाड़ी चालाते समय सावधानी वरती जीवन में दुर्घटनायें नहीं हांेगी। परंतु बहुत से मामलों में पाया गया है कि आराम से गाड़ी चलाने के बावजूद दुर्घटनाएं हुई हैं। जबकि कई गलत और बेढ़ंगे वाहन चलाकर भी सुरक्षित रहे हैं।
अंक ज्योतिष की मानें तो ऐस वाहन चलाने वाले के मूलांक या भाग्यांक और गाड़ी नम्बर के संयुक्तांक के कारण होता है। इस समझने के लिये यदि मान लें कि किसी व्यक्ति का मुलांक 1 है और गाड़ी नम्बर का कुल योग 6 या 8 आ रहा है तो दुर्घटनाओं की आशंका ज्यादा होती है और अगर 7 आता है तो इसकी आशंका कम रहती है। इसका कारण यह है कि 6 नम्बर मूलांक 1 के साथ शत्रु भाव रखता है जब कि 7 मित्र भाव रखता है। इसी प्रकार प्रत्येक नम्बर का मित्र नम्बर और शत्रु नम्बर होता है, जो इस प्रकार होता है। इसकी मदद से वाहन का नंबर इस्तेमाल करने में सुरक्षित अनुभव किया जा सकता है।
1. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 1 आता है तो आपको गाड़ी नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिए। जहां तक संभव हो 6 या 8 नंबर का वाहन नहीं रखें तो बेहतर होगा। आप पीले, सुनहरे, अथवा क्रीम रंग का वाहन खरीदें, लेकिन नीले, भूरे, बैंगनी या काले रंग की वाहन खरीदने से बचें।
2. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 2 आता है तो आपको गाड़ी नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिये। साथ ही आप 9 नंबर का वाहन नहीं रखें तो बेहतर होगा। आप सफेद अथवा हल्के रंग का वाहन खरीद सकते हैं, लेकिन लाल अथवा गुलाबी रंग की वाहन सुयोग्य नहीं होगा। ऐसे रंग का वाहन खरीदने से बचें।
3. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 3 आता है तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 3, 6, या 9 होना चाहिये। पांच या 8 नंबर का वाहन नहीं रखें तो बेहतर होगा। इनके रंगों का चुनाव करते हुए आप पीले, बैंगनी, अथवा गुलाबी रंग को उपयुक्त समझें। हल्के हरे सफेद, भूरे रंग के वाहन की खरीद से बचना चाहिए।
4. अगर आप 4 मूलांक या भाग्यांक के हैं तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 हाना चाहिये। यदि आप 9, 6 या 8 नंबर का वाहन रखते हैं तो यह आपके लिए बेहतर नहीं होगा। साथ ही आप नीले अथवा भूरे रंग का वाहन खरीद सकते हैं। गुलाबी या काले रंग के वाहन आपके लिये सुयोग्य नहीं हो सकते हैं।
5. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 5 आता है, तो आपको गाड़ी नंबर का कुल योग 5 रखना चाहिये। तीन, 9 या 8 नंबर का वाहन अशुभ साबित हो सकता है। आप वाहन का रंग हल्का हरा, सफेद अथवा भूरा चयन कर सकते हैं, पीले, गुलाबी या काले रंग की वाहन अशुभ प्रभाव दे सकते हैं।
6. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 6 आता है तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 3, 6, या 9 होना चाहिये। यदि 4 या 8 नंबर का वाहन होगा तो यह अशुभ प्रभाव दे सकता है। साथ ही हल्के नीले , गुलबी अथवा पीले रंग का वाहन सही होग जबकि काले रंग का वाहन की खरीद एक गलत निर्णय हो सकता है।.
7. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 7 आता है तो आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 1, 2, 4 या 7 रखना चाहिए। यदि ये नंबर 9 या 8 होगा तो इसका प्रभाव अनुकूूल नहीं हो सकता है। नीले अथवा सफेद रंग के वाहन शुभ हो सकते हैं।
8. अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 8 आता है, तो आपको इसी अंक के वाहन का इस्तेमाल करना चाहिए, यानि कि आपकी गाड़ी के नंबर का कुल योग 8 होना चाहिए। एक या 4 नंबर का वाहन सही नहीं होगा। आप काले, नीले, अथवा बैगनी रंग का वाहन खरीद सकते हैं।
9. अगर आपका मूलाांक या भाग्यांक 9 आता है तो आपको गाड़ी के नंबर का कुल योग 9, 3, या 6 होना चाहिये। पांच या 7 नंबर के वाहन नहीं रखें यही अच्छा होगा। साथ ही आपके वाहन के लिये सुयोग्य रंग लाल अथवा गुलाबी हाना चाहिए।
विशेषः ये जानकारियां आपके निजी वाहन के संदर्भ में है। इस अनुसार यह नहीं समझना चाहिये कि आप गलत तरीके से नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चालाएंगे तो आपका मूलांक या भाग्यांक का साथ बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment