Sunday, July 27, 2014

विशेष कामनापूर्ति हनुमान जी की विशेष पूजा,

भगवान हनुमान भक्तों की हर
मनोकामना शीघ्र
ही पूरी कर देते हैं। मंगलवार
को यदि हनुमान जी की विशेष पूजा,
टोटका या उपाय करें तो इसका शीघ्र
ही शुभ फल प्राप्त होता है।
ऐसा ही एक विशेष कामनापूर्ति उपाय ये
भी है-
उपाय
किसी भी मंगलवार के दिन तेल, बेसन
और उड़द के आटे से बनाई हुई हनुमान
जी की मूर्ति की प्राण-
प्रतिष्ठा करके तेल और घी का दीपक
जलाएं तथा विधिवत पूजन कर पूआ, मिठाई आदि का भोग लगाएं।
इसके बाद 27 पान के पत्ते तथा सुपारी आदि मुख
शुद्धि की चीजें लेकर
इनका बीड़ा बनाकर हनुमान
जी को अर्पित करें। इसके बाद इस मंत्र का जप
करें-
मंत्र-
नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।
फिर आरती, स्तुति करके
अपनी इच्छा बताएं और प्रार्थना करके इस
मूर्ति को विसर्जित कर दें। इसके बाद किसी योग्य
ब्राह्मण को भोजन कराकर व दान देकर सम्मानपूर्वक विदा करें।
यह उपाय करने से शीघ्र
ही आपकी मनोकामना पूरी होगी।

No comments:

Post a Comment