Tuesday, July 29, 2014

विवाह बाधा

गुरूवार के दिन सुबह स्नान कर भगवान विष्णु का पूजन करें।
उसके बाद हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक
रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं ।7 गुरूवार
नियमित रूप से यह विधि करने से जल्दी विवाह
होता है ।
- यदि किसी को मंगल दोष हो तो मंगलवार के दिन
देवी -मंदिर में लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं और पूजन
करें।मंगलवार का व्रत रखें। यह काम नौ मंगलवार तक करें।
अंतिम मंगलवार को नौ कन्याओं को भोजन करवाकर लाल वस्त्र,
मेंहदी और दक्षिणा दें। शीघ्र फल
की प्राप्ति होगी ।
- कात्यायनि महामाये महायोगिन्यधीश्वरि नंद गोपसुतं
देविपतिं में कुरू ते नम:।
मां कात्यायनि देवी या पार्वती देवी के
फोटो को सामने रखकर जो कन्या पूजन कर इस कात्यायनि मंत्र
की माला का जाप प्रतिदिन करती है , उस
कन्या की विवाह बाधा शीघ्र दूर
होती है ।
- यदि किसी लड़के
या लड़की की कुंडली में
सूर्य की वजह से विवाह होने में बाधा उत्पन्न
हो रही हो तो प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य
को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें। मंत्र: ऊँ सूर्याय:
नम:।

No comments:

Post a Comment