क्या आपके सपने में भी आते हैं मरे हुए लोग ?
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार जाने
============================
मृत लोगों का सपने में आना जिंदा लोगों को काफी भयाक्रांत
कर सकता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें मृत
व्यक्ति बार-बार सपने में दिखाई देते हैं. आखिर क्या मतलब है
इसका और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.
विभिन्न शास्त्रों और धर्मों के अंतर्गत मानव का जन्म लेना और
एक निश्चित समय के पश्चात अपने शरीर को त्याग
देना एक अचूक सत्य के रूप में दर्शाया गया है.
जीवन-मरण के इस चक्र में आत्मा का पुनर्जन्म
लेने जैसी अवधारणा भी हिंदू धर्म में
प्रमुखता के साथ अपनाई गई है. गीता का उपदेश
देते हुए भी भगवान कृष्ण ने यह स्पष्ट
कहा था कि जिस प्रकार हम पुराने वस्त्रों को छोड़कर नए वस्त्र
धारण करते हैं उसी प्रकार
आत्मा भी पुराने शरीर को त्यागने के
पश्चात नया शरीर धारण करती है.
मानव जीवन में हम अनेक संबंध और रिश्ते बनाते
हैं, अपने
इन्हीं करीबी लोगों से दूर
होने का गम अत्याधिक पीड़ादायक होता है. जिस
व्यक्ति ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु होने
जैसी सच्चाई को हम अच्छी तरह
समझते हैं लेकिन उनके दूर जाने का दर्द कभी-
कभार असहनीय हो जाता है. ऐसे में बहुत से
लोग हैं जिन्हें मृत्यु के पश्चात अपने
प्रियजनों की याद आती है,
इतना ही नहीं उन्हें अकसर वह
अपने सपने में भी दिखाई देते हैं.
जानकारों का कहना है कि सपने में मृत लोगों का आना भले
ही उनके प्रति आपके लगाव को दर्शाता हो लेकिन
अगर वह बार-बार आपके सपने में आएं तो इसका अर्थ
गंभीर होता है. अगर आप भी अकसर
अपने सपनों में मृत प्रियजनों को देखते हैं तो आपके लिए यह
जानना बहुत जरूरी है कि इन सपनों से छुटकारा कैसे
मिले.
मृत लोगों के सपने से मुक्ति के तरीके
==============================
==========
1. यदि किसी व्यक्ति को सपने में मृत परिजन या कोई
व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे उस मृत व्यक्ति के नाम पर रामायण
या श्रीमद्भागवत का पाठ करवाने के साथ-साथ
गरीब बच्चों को मिठाई खिलानी चाहिए. इन
सब के अलावा मृत व्यक्ति के नाम पर विधि-विधान के साथ तर्पण
करना चाहिए.
2. मृत्यु के पश्चात किसी व्यक्ति का बार-बार सपने
में आना निश्चित रूप से किसी गंभीर बात
की ओर इशारा करता है. शास्त्रों के अनुसार
ऐसा माना जाता है कि कि यदि मरने से पहले
किसी व्यक्ति की आत्मा अतृप्त और
असंतुष्ट रह गई है तो उसकी आत्मा अशांत और
भटकती रहती है.
इसीलिए वह सपने में आकर संबंधित
व्यक्ति को संकेत देने की कोशिश
करती है. इन हालातों में उस मृत व्यक्ति के परिवार
को उसकी आत्मा की शांति के लिए पुण्य
कर्म, दान आदि करना चाहिए.
3. जो मृत व्यक्ति आपके सपने में आकर अत्याधिक क्रोध
करता है तो इसका अर्थ है कि वह आपसे कुछ चाहता है.
उसके नाम पर मीठा दान करने के साथ तर्पण
किया जाना चाहिए.
4. आपके सपने में आकर अगर मृत
व्यक्ति किसी काम के लिए बोलता है, वह काम अगर
संभव हो तो अवश्य ही वह काम
पूरा करना चाहिए.
5. सपने में आने वाला मृत व्यक्ति प्रसन्न है तो इसका अर्थ
है उसकी आत्मा बेहद संतुष्ट है. लेकिन फिर
भी आपको उनके नाम पर समय-समय पर दान करते
रहना चाहिए.
6. कभी-
कभी ऐसा भी होता है जब
किसी अत्याधिक प्रिय और निकट
संबंधी के बिछुड़ने पर
आपको उनकी बहुत याद आती है.
उनके बारे में बार-बार सोचने के कारण भी आपको वह
सपने में दिखाई देते हैं.
लगातार हो रही असफलताओं से निराश
नहीं होना चाहिए। कभी-
कभी गुच्छे
की आखिरी चाबी भी ताला खोल
देती हैं।.....सदा सकारात्मक रहें। - अज्ञात
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार जाने
==============================
===========
1- स्वप्न ज्योतिष के अनुसार
यदि किसी व्यक्ति को सपने में ऐसा दिखाई दे कि वह
किसी मरे हुए इंसान को पुकार रहा है, तो उस पर
विपत्ति आने की संभावना बढ़ जाती है
तथा उसे कई प्रकार के दु:ख भी भोगने पड़ते हैं।
2- यदि सपने में कोई मुर्दे से बात करता है तो स्वप्न ज्योतिष के
अनुसार बहुत
ही जल्दी उसकी सभी इच्छाएं
पूरी हो जाती हैं। जो व्यक्ति सपने में
प्रेतात्मा से मैत्री कर लेता है उसके उद्योग व
व्यवसाय में वृद्धि होती है।
3- सपने में जिसे ताबूत में मुर्दा रखा दिखाई दे, निकट भविष्य में
उसके साथ कोई दुर्घटना होने
की संभावना रहती है।
4- यदि किसी व्यक्ति को सपने में साफ-
सुथरी शमशान दिखाई दे, तो उसके व्यापार में
वृद्धि होती है।
5- जिस व्यक्ति को सपने में स्वयं
की शवयात्रा दिखाई दे उसकी उम्र बढ़
जाती है। परंतु यदि कोई रोगी ऐसा स्वप्न
देखता है तो स्वप्न ज्योतिष के अनुसार
उसकी शीघ्र ही मृत्यु
होने की संभावना बढ़ जाती है।
6- स्वप्न में जो किसी की कब्र पर
लिखी हुई पंक्तियां पढ़ता है, उसे उच्च पद प्राप्त
होता है। स्वप्न में जिसे खुदी हुई कब्र दिखाई दे
उसे प्रेम में निराशा प्राप्त होती है।
7- सपने में जिसे अपनी पत्नी का शव
दिखाई दे तो वह मनुष्य अनेक रोगों से पीडि़त
होता है।
8- यदि सपने में
किसी की शवयात्रा दिखाई दे
तो उसका दांपत्य जीवन कलहपूर्ण
व्यतीत होता है व संतान सुख भी कम
ही मिलता है। 9- जिस
स्त्री को स्वप्न में राक्षस दिखाई दे तो उसे वास्तविक
जीवन में पति अथवा प्रेमी से
धोखा मिलता है। 10- स्वप्न में जो विष पीकर मर
जाए तो वह रोगी हो जाता है तथा अनेक दु:ख
भोगता है।
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार जाने
============================
मृत लोगों का सपने में आना जिंदा लोगों को काफी भयाक्रांत
कर सकता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें मृत
व्यक्ति बार-बार सपने में दिखाई देते हैं. आखिर क्या मतलब है
इसका और इससे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है.
विभिन्न शास्त्रों और धर्मों के अंतर्गत मानव का जन्म लेना और
एक निश्चित समय के पश्चात अपने शरीर को त्याग
देना एक अचूक सत्य के रूप में दर्शाया गया है.
जीवन-मरण के इस चक्र में आत्मा का पुनर्जन्म
लेने जैसी अवधारणा भी हिंदू धर्म में
प्रमुखता के साथ अपनाई गई है. गीता का उपदेश
देते हुए भी भगवान कृष्ण ने यह स्पष्ट
कहा था कि जिस प्रकार हम पुराने वस्त्रों को छोड़कर नए वस्त्र
धारण करते हैं उसी प्रकार
आत्मा भी पुराने शरीर को त्यागने के
पश्चात नया शरीर धारण करती है.
मानव जीवन में हम अनेक संबंध और रिश्ते बनाते
हैं, अपने
इन्हीं करीबी लोगों से दूर
होने का गम अत्याधिक पीड़ादायक होता है. जिस
व्यक्ति ने जन्म लिया है उसकी मृत्यु होने
जैसी सच्चाई को हम अच्छी तरह
समझते हैं लेकिन उनके दूर जाने का दर्द कभी-
कभार असहनीय हो जाता है. ऐसे में बहुत से
लोग हैं जिन्हें मृत्यु के पश्चात अपने
प्रियजनों की याद आती है,
इतना ही नहीं उन्हें अकसर वह
अपने सपने में भी दिखाई देते हैं.
जानकारों का कहना है कि सपने में मृत लोगों का आना भले
ही उनके प्रति आपके लगाव को दर्शाता हो लेकिन
अगर वह बार-बार आपके सपने में आएं तो इसका अर्थ
गंभीर होता है. अगर आप भी अकसर
अपने सपनों में मृत प्रियजनों को देखते हैं तो आपके लिए यह
जानना बहुत जरूरी है कि इन सपनों से छुटकारा कैसे
मिले.
मृत लोगों के सपने से मुक्ति के तरीके
==============================
==========
1. यदि किसी व्यक्ति को सपने में मृत परिजन या कोई
व्यक्ति दिखाई देता है तो उसे उस मृत व्यक्ति के नाम पर रामायण
या श्रीमद्भागवत का पाठ करवाने के साथ-साथ
गरीब बच्चों को मिठाई खिलानी चाहिए. इन
सब के अलावा मृत व्यक्ति के नाम पर विधि-विधान के साथ तर्पण
करना चाहिए.
2. मृत्यु के पश्चात किसी व्यक्ति का बार-बार सपने
में आना निश्चित रूप से किसी गंभीर बात
की ओर इशारा करता है. शास्त्रों के अनुसार
ऐसा माना जाता है कि कि यदि मरने से पहले
किसी व्यक्ति की आत्मा अतृप्त और
असंतुष्ट रह गई है तो उसकी आत्मा अशांत और
भटकती रहती है.
इसीलिए वह सपने में आकर संबंधित
व्यक्ति को संकेत देने की कोशिश
करती है. इन हालातों में उस मृत व्यक्ति के परिवार
को उसकी आत्मा की शांति के लिए पुण्य
कर्म, दान आदि करना चाहिए.
3. जो मृत व्यक्ति आपके सपने में आकर अत्याधिक क्रोध
करता है तो इसका अर्थ है कि वह आपसे कुछ चाहता है.
उसके नाम पर मीठा दान करने के साथ तर्पण
किया जाना चाहिए.
4. आपके सपने में आकर अगर मृत
व्यक्ति किसी काम के लिए बोलता है, वह काम अगर
संभव हो तो अवश्य ही वह काम
पूरा करना चाहिए.
5. सपने में आने वाला मृत व्यक्ति प्रसन्न है तो इसका अर्थ
है उसकी आत्मा बेहद संतुष्ट है. लेकिन फिर
भी आपको उनके नाम पर समय-समय पर दान करते
रहना चाहिए.
6. कभी-
कभी ऐसा भी होता है जब
किसी अत्याधिक प्रिय और निकट
संबंधी के बिछुड़ने पर
आपको उनकी बहुत याद आती है.
उनके बारे में बार-बार सोचने के कारण भी आपको वह
सपने में दिखाई देते हैं.
लगातार हो रही असफलताओं से निराश
नहीं होना चाहिए। कभी-
कभी गुच्छे
की आखिरी चाबी भी ताला खोल
देती हैं।.....सदा सकारात्मक रहें। - अज्ञात
स्वप्न ज्योतिष के अनुसार जाने
==============================
===========
1- स्वप्न ज्योतिष के अनुसार
यदि किसी व्यक्ति को सपने में ऐसा दिखाई दे कि वह
किसी मरे हुए इंसान को पुकार रहा है, तो उस पर
विपत्ति आने की संभावना बढ़ जाती है
तथा उसे कई प्रकार के दु:ख भी भोगने पड़ते हैं।
2- यदि सपने में कोई मुर्दे से बात करता है तो स्वप्न ज्योतिष के
अनुसार बहुत
ही जल्दी उसकी सभी इच्छाएं
पूरी हो जाती हैं। जो व्यक्ति सपने में
प्रेतात्मा से मैत्री कर लेता है उसके उद्योग व
व्यवसाय में वृद्धि होती है।
3- सपने में जिसे ताबूत में मुर्दा रखा दिखाई दे, निकट भविष्य में
उसके साथ कोई दुर्घटना होने
की संभावना रहती है।
4- यदि किसी व्यक्ति को सपने में साफ-
सुथरी शमशान दिखाई दे, तो उसके व्यापार में
वृद्धि होती है।
5- जिस व्यक्ति को सपने में स्वयं
की शवयात्रा दिखाई दे उसकी उम्र बढ़
जाती है। परंतु यदि कोई रोगी ऐसा स्वप्न
देखता है तो स्वप्न ज्योतिष के अनुसार
उसकी शीघ्र ही मृत्यु
होने की संभावना बढ़ जाती है।
6- स्वप्न में जो किसी की कब्र पर
लिखी हुई पंक्तियां पढ़ता है, उसे उच्च पद प्राप्त
होता है। स्वप्न में जिसे खुदी हुई कब्र दिखाई दे
उसे प्रेम में निराशा प्राप्त होती है।
7- सपने में जिसे अपनी पत्नी का शव
दिखाई दे तो वह मनुष्य अनेक रोगों से पीडि़त
होता है।
8- यदि सपने में
किसी की शवयात्रा दिखाई दे
तो उसका दांपत्य जीवन कलहपूर्ण
व्यतीत होता है व संतान सुख भी कम
ही मिलता है। 9- जिस
स्त्री को स्वप्न में राक्षस दिखाई दे तो उसे वास्तविक
जीवन में पति अथवा प्रेमी से
धोखा मिलता है। 10- स्वप्न में जो विष पीकर मर
जाए तो वह रोगी हो जाता है तथा अनेक दु:ख
भोगता है।
No comments:
Post a Comment