Friday, April 18, 2014

काली हल्दी अनेक तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है

काली हल्दी
भोजन में उपयोग की जाने
वाली हल्दी के बारे में हम
सभी जानते हैं।
हल्दी की एक
प्रजाति ऐसी भी है, जिसका उपयोग
तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है, वह है
काली हल्दी।
काली हल्दी को धन व बुद्धि का कारक
माना जाता है। काली हल्दी अनेक
तरह के बुरे प्रभाव को कम करती है। ये हैं इसके
खास उपाय-
1- काली हल्दी के 7 से 9 दाने बनाएं।
उन्हें धागे में पिरोकर धूप, गूगल और लोबान से शोधन करने के
बाद पहन लें। जो भी व्यक्ति इस तरह
की माला पहनता है, वह ग्रहों के दुष्प्रभावों,
टोने- टोटके व नजर के प्रभाव से सुरक्षित रहता है।
2- यदि आप किसी भी नए कार्य के लिए
जा रहे हैं,
तो काली हल्दी का टीका लगाकर
जाएं। यह टीका आपको सफलता दिलाएगा।
3- यदि आप किसी को आकर्षित करना चाहते हैं,
तो प्रतिदिन काली हल्दी का तिलक
लगाएं। किसी को भी आकर्षित करने के
लिए काली हल्दी का तिलक एक सरल
तांत्रिक उपाय है।

2 comments:

  1. आनंद जी क्या आप शराब मुक्ति के कुछ तांत्रिक उर सरल उपाय बता सकते हैं

    ReplyDelete
  2. आनंद जी क्या आप शराब मुक्ति के कुछ तांत्रिक उर सरल उपाय बता सकते हैं

    ReplyDelete