Saturday, April 19, 2014

दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं

सारे टोटके आजमा कर थक गए हो तो इसे जरूर
पढ़ें
हे मेरे दुर्भाग्य, मैं तुझे छोड़ कर जा रहा हूं....
सरसों के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से
तैयार सात पूए, सात मदार (आक) के पुष्प,
सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का रूई
की बत्ती से
जलता दीपक, पत्तल या अरंडी के
पत्ते पर रखकर शनिवार की रात
को किसी चौराहे पर रखें और कहें - 'हे मेरे
दुर्भाग्य तुझे यहीं छोड़े जा रहा हूं कृपा करके
मेरा पीछा ना करना।' सामान रखकर
पीछे
मुड़कर न देखें।
विवाह हो या व्यापार, परीक्षा हो या प्यार हर
काम में आपका भाग्य तेजी से आपका साथ देने
लगेगा।

No comments:

Post a Comment